ग्लेनमार्क तैयार करेगी Coronavirus की वैक्सीन! दो दवाओं का एक साथ होगा ट्रायल, मंजूरी मिली
ग्लेनमार्क ने पहले फैवीपिरावीर (Favipiravir) नाम की दवा के साथ फेज़ 3 क्लीनिकल ट्रायल कर रही है. कंपनी ने आज एलान किया है कि एक और दवा के कॉम्बिनेशन के साथ नया ट्रायल भी शुरू किया जाएगा.
मोनिक टंडन के मुताबिक, ये जो नया कॉम्येबिनेशन है ये पहले के ट्रायल से अलग है.
मोनिक टंडन के मुताबिक, ये जो नया कॉम्येबिनेशन है ये पहले के ट्रायल से अलग है.
महामारी कोरोना वायरस की दवा जल्द बनने की उम्मीद है. दुनियाभर में कई जगह अलग-अलग ड्रग के क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं. भारत में फार्मा कंपनी कोरोना वायरस की दवा तैयार करने में जुट गई हैं. घरेलू दवा कंपनी ग्लेनमार्क भी दो दवाइयों पर काम कर रही है. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल (Glenmark Pharmaceuticals) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए फैविपिराविर (Favipiravir) एंटीवायरस टैबलेट के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली थी.
नए ट्रायल का ऐलान
ग्लेनमार्क ने पहले फैवीपिरावीर (Favipiravir) नाम की दवा के साथ फेज़ 3 क्लीनिकल ट्रायल कर रही है. कंपनी ने आज एलान किया है कि एक और दवा के कॉम्बिनेशन के साथ नया ट्रायल भी शुरू किया जाएगा. इसके लिए सरकार से मंजूरी भी मिल चुकी है. क्या है ये दवाई और कैसी काम करेगी, ग्लेनमार्क की वाइस प्रेसिडेंट क्लीनिकल डेवलपमेंट डॉ. मोनिका टंडन ने ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत की.
कोरोना के लिए ये नया ड्रग ट्रायल क्या है?
मोनिक टंडन के मुताबिक, ये जो नया कॉम्येबिनेशन है ये पहले के ट्रायल से अलग है. कोरोना के इलाज के लिए ग्लेनमार्क नई दवा का ट्रायल शुरू किया जाएगा. दो दवाओं फैवीपिरावीर (Favipiravir) और उमीफेनोविर (umifenovir) दवाओं का कॉम्बिनेशन होगा. कंपनी को दवाओं के नए कॉम्बिनेशन के लिए DCGI से मंजूरी मिली चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे काम करती हैं ये दवाएं?
फैवीपिरावीर प्रभावित सेल्स को मारती है और आगे होने वाले दुष्प्रभाव को रोकती है. वहीं, उमीफेनोविर कोराना वायरस की सेल्स में एंट्री को रोकती है. देश भर में 158 कोरोना संक्रमित मरीज़ों पर दवा का ट्रायल होगा. पहले डोज में 1800 mg फैविपिरावीर और 800 mg उमीफेनोविर. बाद के डोज में 800 mg फैविपिरावीर और 800 mg उमीफेनोविर. मरीजों को कुल 14 दिन तक दवाई दी जाएगी, फिर जांच होगी. सिर्फ फैवीपिरावीर को लेकर पहले से ही क्लीनिकल ट्रायल शुरू है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
API और फॉर्मूलेशन भी तैयार
इससे पहले कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि उसने फैवीपिरावीर दवा के लिए कच्चा माल (API) आंतरिक तौर पर तैयार कर लिया है. इसका यौगिक (फॉर्मूलेशन) भी उसने ही विकसित किया है. कंपनी ने DCGI से क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मांगी थी. यह मंजूरी कोरोना वारयस से आंशिक तौर पर संक्रमित मरीजों पर परीक्षण के लिए मांगी गई थी. फैविपिराविर एक वायरल-रोधी दवा है. इंफ्लूएंजा वायरस पर यह दवा काफी कारगार है. जापान में इंफ्लूएंजा वायरस के इलाज के लिए इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति है.
06:30 PM IST