Corona Update: 24 घंटे में देश में कोरोना के 529 नए मामले, नए वैरिएंट के भी केस बढ़कर हुए 109, जानिए ताजा अपडेट
देश में कोरोना और इसके सब वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए. इसी के साथ इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 4,093 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से देश भर में तीन लोगों की मौत भी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है.
ठंड और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी. वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और इससे 5.3 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
वहीं भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 के मामले भी अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना वायरस जेएन.1 के 40 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमण के नए वैरिएंट के केस बढ़कर 109 हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना जेएन.1 के गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में नौ, केरल में छह, राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं. ज्यादातर मरीज फिलहाल घर में आइसोलेट हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नए सब वैरिएंट पर करीब से नजर रखी जा रही है. साथ ही उन्होंने राज्यों से जांच में तेजी लाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया था. अधिकारियों ने कहा था कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 सब वैरिएंट के मामले सामने आए हैं, लेकिन फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है. संक्रमण की चपेट में आए 92 प्रतिशत लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिससे पता चलता है कि यह गंभीर नहीं है.
04:16 PM IST