Dr Reddy's: Q1 नतीजों के बाद 5% टूटा शेयर, ब्रोकरेज से जानें खरीदें या बेचें स्टॉक
Dr Reddy's Share: कंपनी का मुनाफा 108 प्रतिशत बढ़कर आई है. Q1 नतीजे के बाद शेयर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ ने टारगेट में कटौती की है तो एक ने खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट घटाकर 5224 रुपए कर दिया.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 108% बढ़ा. (Reuters)
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 108% बढ़ा. (Reuters)
Dr Reddy's Share: दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) के शेयर में शुक्रवार (29 जुलाई 2022) को बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के दौरान शेयर 4.77 फीसदी गिरकर 4055.75 रुपए पर आ गया. डॉ रेड्डीज के जून तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. आय लगभग सपाट रही. वहीं मार्जिन में बड़ी गिरावट आई. कंपनी का मुनाफा 108 प्रतिशत बढ़कर आई है. Q1 नतीजे के बाद शेयर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ ने टारगेट में कटौती की है तो एक ने खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट घटाकर 5224 रुपए कर दिया.
कैसे रहे Dr Reddy's के नतीजे?
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 108% उछलकर 1,187.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डॉ रेड्डीज को एक साल पहले की इसी तिमाही में 570.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी की चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की आय 6 प्रतिशत बढ़कर 5,215.4 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में यह 4,919.4 करोड़ रुपये रही थी. वहीं इस तिमाही के दौरान कंपनी की अन्य परिचालन आय बढ़कर 600 करोड़ रुपये हो गई. वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में यह 50 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Dr Reddy’s Laboratories पर ब्रोकरेज की सलाह-
Morgan Stanley- Overweight
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 5099 रुपए का किया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. आगामी तिमाही में लगातार प्रदर्शन की उम्मीद बरकरार है. मार्केट में नए लॉन्च की उम्मीद है. इसका मजबूत b/s M&A में अवसर बनाता है.
Credit Suisse- Neutral
ब्रोकरेज Credit Suisse ने Dr Reddy’s Laboratories पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 4465 रुपए से घटाकर 4050 रुपए कर दिया. उसका कहना है कि उसने FY23/24/25E EPS by 9%/9%/1% घटाया है. अमेरिकी ओरल सॉलिड सेगमेंट में कंपनी का एक्सपोजर अच्छा नहीं रहा. अमेरिका में 1Q Co की कमजोरी 25% के लिए गाइड किया है. मीडियम टर्म में EBITDA मार्जिन और RoCE 25%
Goldman Sachs- Neutral
ग्लोबल ब्रोकरेज Goldman Sachs डॉ रेड्डीज पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 4780 रुपए से घटाकर 4380 रुपए का किया.
वहीं Jefferies ने Dr Reddy’s Laboratories के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 5245 रुपए से घटाकर 5224 रुपए का किया.
Citi ने भी डॉ रेड्डीज पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 4750 रुपए का किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:45 PM IST