Stock Market : DHFL फ्यूचर्स में अनिल सिंघवी ने दी इस वजह से बिकवाली की राय, हो सकता है आपका फ़ायदा
Stock Market : निवेशकों को अनिल सिंघवी की सलाह है कि इस शेयर के लिए एक बार 67 और उसके बाद 64 ये दो टार्गेट रख लीजिए. उनका मानना है कि यह शेयर 67 पर आज 2000 रुपये बना देगा.
सौभाग्य से यह अभी भी वायदा कारोबार में है. (जी बिजनेस)
सौभाग्य से यह अभी भी वायदा कारोबार में है. (जी बिजनेस)
अगर आपने शेयर बाजार में डीएचएफएल फ्यूचर्स में पैसा लगाया है तो यह खबर आज आपके लिए बेहद काम की हो सकती है. शेयर बाजार में इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन डीएचएफएल फ्यूचर्स के निवेशकों के लिए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की आज खास सलाह है. उन्होंने निवेशकों को इस शेयर को बेचने की सलाह दी है. इस शेयर का दाम 68.50 पैसे है. सौभाग्य से यह अभी भी वायदा कारोबार में है.
यहां पर ऐसा लगता है कि बड़ा क्रेक आने की संभावना है. इसमें पिछली सीरीज के मुकाबले अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है. सीरीज के पहले ही दिन यह शेयर शॉट करके बैन में जाने को तैयार हो जाएगा. कमजोर क्वालिटी के शेयरों में आपको बेहद सावधान रहना है. इन वजहों से यह साफ-साफ दिख रहा है कि डीएचएफएल में एक बड़ी कमजोरी बनती दिख रही है.
जानिए #AajKe2000 में अनिल सिंघवी ने क्यों दी DHFL फ्यूचर्स में बिकवाली की राय।@AnilSinghviZEE pic.twitter.com/qeJjsdQHKz
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2019
निवेशकों को अनिल सिंघवी की सलाह है कि इस शेयर के लिए एक बार 67 और उसके बाद 64 ये दो टार्गेट रख लीजिए. उनका मानना है कि यह शेयर 67 पर आज 2000 रुपये बना देगा. इस शेयर के लिए उन्होंने कहा कि यह शेयर कब यू-टर्न ले लेगा यह कहना भी काफी मुश्किल है.
10:50 AM IST