Crude की कीमतें फिर से आईं $'0' से ऊपर, ऑयल कंपनियों ने ली राहत की सांस
Crude ऑयल की कीमतें फिर से $0 प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई हैं. इससे तेल कंपनियों के हालात में कुछ सुधार हुआ है. बता दें कि स्थिति यह हो गई थी कि तेल कंपनियों को Crude बेचने के लिए इंसेटिव देना पड़ रहा था.
तेल का वायदा शून्य डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा था. (reuters)
तेल का वायदा शून्य डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा था. (reuters)
Crude ऑयल की Commodity market में कीमतें फिर से $0 प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई हैं. इससे तेल कंपनियों के हालात में कुछ सुधार हुआ है. बता दें कि स्थिति यह हो गई थी कि तेल कंपनियों को Crude बेचने के लिए इंसेटिव देना पड़ रहा था. बहरहाल, मंगलवार को अमेरिका में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें निचले स्तर से वापसी कर शून्य (0 dollar) से ऊपर पहुंच गईं. इससे पहले तेल का वायदा शून्य से नीचे कारोबार कर रहा था.
मई डिलीवरी के लिए US बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) की कीमत सोमवार को पहली बार शून्य से नीचे गिरी थीं. मंगलवार को मई डिलीवरी के लिए कारोबार की आखिरी तारीख है. ऐसे में सोमवार को बाजार में कच्चा तेल की कीमत शून्य से नीचे 37.63 डॉलर/बैरल पहुंच गई थी. यह अब 0.56 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
जानकारों का तर्क है कि कोरोना के कहर से चरमराई आर्थिक गतिविधियों के कारण तेल की डिमांड में तकरीबन 35 फीसदी की कमी आई है. ऐसे में बाजार में Demand/Supply में बहरहाल संतुलन बनता नहीं दिख रहा है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ओपेक और रूस के बीच तेल के उत्पादन में बड़ी कटौती का करार हुआ है जिससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. ओपेक और रूस ने अगले दो महीने यानी मई और जून के दौरान तेल के उत्पादन में 97 लाख बैरल रोजाना कटौती करने का फैसला लिया है.
ऊर्जा विशेषज्ञों ने बताया कि यह करार दरअसल अमेरिका के हस्तक्षेप से हुआ है, इसलिए अमेरिका और अन्य देशों द्वारा भी उत्पादन कटौती की उम्मीद की जा रही है, जिससे वैश्विक आपूर्ति में तकरीबन 20 फीसदी तक की कमी आ सकती है.
Zee Business Live TV
मार्केट का हाल
सबसे ज्यादा ड्रामा कच्चा तेल के बाजार में हुआ. जहां मई डिलीवरी के अमेरिकी कच्चा तेल की कीमत शून्य से नीचे 3.70 डॉलर/बैरल पहुंच गई. दरअसल, मई डिलीवरी के सौदे के लिये मंगलवार अंतिम दिन है और व्यापारियों को भुगतान करके डिलीवरी लेनी थी.
लेकिन मांग कम होने और कच्चा तेल को रखने की समस्या के कारण कोई डिलीवरी लेना नहीं चाह रहा है. यहां तक कि जिनके पास कच्चा तेल है, वे पेशकश कर रहे हैं कि ग्राहक उनसे कच्चा तेल खरीदे. साथ ही वे उसे प्रति बैरल 3.70 डॉलर की राशि भी देंगे. (इसी को कच्चे तेल की कीमत शून्य डॉलर/बैरल) से नीचे जाना कहते हैं.)
12:06 PM IST