RBI के एक फैसले से इस सरकारी बैंक ने निवेशकों को किया खुश, मिनटों में 2700 करोड़ का हुआ फायदा
Central bank of India share price: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क के दायरे से बाहर कर दिया है. इस खबर से बैंक के शेयर में 15% से ज्यादा का उछाल आया.
बंदिशें हटने के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिना किसी प्रतिबंध के लोन बांट सकता है. (File Photo)
बंदिशें हटने के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिना किसी प्रतिबंध के लोन बांट सकता है. (File Photo)
Central bank of India share price: फेड के फैसले से पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार नजर आ रहा है. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच RBI के एक फैसले से सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में 15% से ज्यादा की तेजी आई है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क के दायरे से बाहर कर दिया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देश का इकलौता सरकारी बैंक है, जो पिछले 5 साल से PCA के दायरे में था. इस खबर से आज सरकारी बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. इससे निवेशकों की दौलत मिनटों में 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई.
PCA फ्रेमवर्क से बाहर आने का फायदा
बंदिशें हटने के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिना किसी प्रतिबंध के लोन बांट सकता है. बता दें कि PCA फ्रेमवर्क को उस स्थिति में लागू किया जाता है जब एसेट पर मिलने वाले रिटर्न, न्यूनतम पूंजी बनाए रखने और एनपीए की मात्रा से संबंधित नियामकीय प्रावधानों का बैंक पालन नहीं करता है. PCA दायरे में रखे जाने के बाद वह बैंक खुलकर कर्ज देने से कई तरह से रोक दिया जाता है और उसे कई तरह की बंदिशों के भीतर काम करना पड़ता है.
TRENDING NOW
Central Bank of India को आरबीआई ने जून, 2017 में PCA के दायरे में रखने का फैसला किया था. नेट एनपीएके ऊंचे स्तर और एसेट्स पर मिलने वाले कम रिटर्न की वजह से बैंक को पीसीए निगरानी सूची में रखा गया था.
15 फीसदी से ज्यादा चढ़ा बैंक का शेयर
PCA फ्रेमवर्क से बाहर आने की वजह से बुधवार (21 सितंबर 2022) को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में शानदार तेजी आई. BSE पर शेयर 15.48 फीसदी चढ़कर 23.50 रुपये के हाई पर पहुंच गया. 20 सितंबर 2022 को शेयर 20.35 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल बैंक का शेयर 8.60 फीसदी की बढ़त के साथख 22.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
निवेशकों को 2700 करोड़ से ज्यादा का फायदा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में तेजी से निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ. मिनटों में उनकी दौलत 2734 करोड़ रुपये बढ़ गई. 20 सितंबर 2022 को शेयर 20.35 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर बैंक का मार्केट कैप 17,665.71 करोड़ रुपये था. वहीं आज इसका मार्केट कैप 2,734.50 करोड़ रुपये बढ़कर 20,400.21 करोड़ रुपये हो गया.
12:39 PM IST