बंपर रिटर्न के लिए खरीद लें 3 PSU Stocks, एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट
PSU Stocks to Buy: आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स शामिल हैं.
PSU Stocks to Buy: एग्जिट पोल के नतीजों के बाद घरेलू शेयर बाजारों में शानदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स पहली बार 50 हजार के पार निकल गया. बाजार में तेजी के बीच शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स शामिल हैं.
Long Term- Central Bank of India
मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने 58 रुपये का स्टॉप लॉस रखा है. टारगेट प्राइस 88 रुपये प्रति शेयर है. पीएसयू बैंक स्टॉक में 9-12 महीने के लिए खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि पीएसयू बैंक में अभी और अच्छी-खासी तेजी देखने को मिलेगी. SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद, अगर छोटे बैंकों की बात करें तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा बजिंग है. BSE पर शेयर 12.11 फीसदी बढ़कर 72.51 के स्तर पर है. इस भाव से शेयर में 36 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- बाजार में रैली के बीच PSU Bank Stock बना 'रॉकेट', ब्रोकरेज ने कहा- अभी और भागेगा शेयर, 1 साल में 100% रिटर्न
Positional Term- Engineers India
TRENDING NOW
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजिशनल टर्म के लिए इंजीनियर्स इंडिया का चुनाव किया है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 310 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 240 रखना है. 3 से 6 महीने के लिए सरकारी कंपनी के शेयर में निवेश की सलाह है. सोमवार (3 जून) को शेयर में 9.35 फीसदी की तेजी आई है. BSE पर शेयर ने 271.10 के इंट्रा-डे हाई बनाया है. इस भाव से शेयर में आगे 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2024
Short Term- Mangalore Refinery and Petrochmcls
Positional Term- Engineers India
Long Term- Central Bank of India#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_… pic.twitter.com/JcK439kcrF
Short Term- Mangalore Refinery
एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने सरकारी रिफाइनरीज एंड मार्केटिंग कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स में खरीदारी की राय दी है. 200 का स्टॉप लॉस लगाना है. अपसाइड टारगेट 236 रुपये का है. उनका कहना है कि स्टॉक में मल्टीपल बॉटम्स बना है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से रिस्क रिवॉर्ड बहुत अच्छा है. अपसाइड काफी अच्छा हो सकता है. इसका ऑल टाइम हाई 290 का है. 1-3 महीने के खरीदारी की सलाह है. सोमवार (3 जून) को शेयर ने 6.5 फीसदी चढ़कर 216.40 के इंट्रा-डे का हाई बनाया है. स्टॉक में आगे 17 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
02:45 PM IST