Budget 2020 My Pick: शानदार कमाई कराएगा ये शेयर, बजट के ऐलान का मिलेगा फायदा
RITES कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है. बैलेंस शीट में करीब 2000 करोड़ रुपये की नकदी है. कंपनी की वैल्युवेशन बहुत सस्ती है.
6 से 12 महीने का टारगेट लेकर Rites limited के स्टॉक की खरीदारी करके चलें तो यह स्टॉक 370 से 375 के स्तर पर जा सकता है.
6 से 12 महीने का टारगेट लेकर Rites limited के स्टॉक की खरीदारी करके चलें तो यह स्टॉक 370 से 375 के स्तर पर जा सकता है.
बजट आने वाला है और मार्केट एक्सपर्ट बजट तैयारियों का विशलेषण कर अपने निवेशकों को ऐसे शेयर सुझा रहे हैं जिनका बजट की घोषणाओं का सीधा-सीधा असर पड़ेगा. मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि उनके सुझाए शेयर थोड़े समय में ही अच्छा मुनाफा देंगे.
एक ऐसा ही स्टॉक है राइट्स लिमिटेड. प्रिसिजन इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के अविनाश गोरक्षकर सलाह देते हैं कि निवेशकों को राइट्स लिमिटेड का स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके चलना चाहिए.
राइट्स लिमिटेड (RITES) एक मिनीरत्न कंपनी है. यह इंडियन रेलवे इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है. कंपनी के कारोबार में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है. यह भारत सरकार का एक उपक्रम है जिसे भारतीय रेल के अंडर में 1974 में स्थापित किया गया था. इसे रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा के रूप में जाना जाता है और यह एक इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दमदार ऑर्डर बुक
अविनाश गोरक्षकर बताते हैं कि RITES की ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है. इस समय कंपनी की करीब 6,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. ऑर्डर बुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले करीब डेढ़-2 साल कंपनी को अच्छा रिवेन्यू मिलेगा.
बजट 2020 से पहले अविनाश गोरक्षकर ने इस शेयर को चुना शानदार कमाई के लिए#ZeeBudget2020 #Budget2020 #UnionBudget2020 #BudgetMyPick @AnilSinghvi_ @AvinashGoraksha pic.twitter.com/hL1aRhxJUf
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2020
RITES कंपनी बहुत ही अच्छे मुनाफे पर काम करती है. कंपनी का मुनाफा इस समय 30 से 35 फीसदी का चल रहा है. पीएसयू सेक्टर की यह सबसे मुनाफे वाली कंपनी है.
कर्ज मुक्त कंपनी
RITES कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है. बैलेंस शीट में करीब 2000 करोड़ रुपये की नकदी है. कंपनी की वैल्युवेशन बहुत सस्ती है. यह कंपनी 2 फीसदी का डिविडेंट यील्ड देती है. कंपनी ने 6 रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
करें खरीदारी
6 से 12 महीने का टारगेट लेकर इस स्टॉक की खरीदारी करके चलें तो यह स्टॉक 370 से 375 के स्तर पर जा सकता है. इस समय RITES का स्टॉक 313 रुपये के स्तर पर चल रहा है.
बजट का मिलेगा फायदा
जानकार बताते हैं कि केंद्र सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में भारतीय रेल के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है. सरकार की घोषणाओं का इस कंपनी को सीधे-सीधे फायदा मिलेगा.
05:56 PM IST