शानदार कमाई कराएगा HDFC Life का शेयर, जानें क्यों है ये परफैक्ट स्टॉक
HDFC लाइफ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है. इसके प्रोडक्ट भी काफी मजबूत हैं.
HDFC Life Insurance कंपनी का स्टॉक इस समय 608 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
HDFC Life Insurance कंपनी का स्टॉक इस समय 608 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
इंश्योरेंस सेक्टर (Insurance Sector) भारत में अभी शुरू की अवस्था में है. बीमा की अहमियत को लोग अब समझ रहे हैं. देश में नई-नई कंपनियां इंश्योरेंस सेक्टर में आ रही हैं. इसलिए इस सेक्टर में ग्रोथ करने वाली कंपनियों के स्टॉक की खरीदारी करके चलें तो कम समय में ही ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है.
एक ऐसी ही कंपनी है एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) कंपनी. इस कंपनी का स्टॉक इस समय 608 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले 6 महीने में इस कंपनी के स्टॉक ने अच्छी ग्रोथ की है. 6 महीने पहले यह स्टॉक जुलाई महीने में 450 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो कि अब बढ़कर 608 रुपये पर जा पहुंचा है. इस दौरान कंपनी के स्टॉक ने 635 रुपये के स्तर को भी पार किया था.
HDFC Life के शेयर में पिछले 2-3 दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. इस स्टॉक में गिरावट संकेत दे रही है कि यह खरीदारी का सबसे अच्छा समय है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुमित के सैटेलाइट में जानिए क्यों शानदार कमाई के लिए #HDFCLife का शेयर है परफेक्ट?#BUDGET2020ZEE@AnilSinghvi_ @sumeetbagadia pic.twitter.com/bZG7wDX1zQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 28, 2020
मंगलवार को एचडीएफसी लाइफ के स्टॉक में उछाल दर्ज किया है. 620 रुपये का टारगेट लेकर इसकी खरीदारी की जा सकती है. 620 रुपये के बाद यह 635 रुपये के स्तर तक जा सकता है. 600 से नीचे का स्टॉप लॉस लगाकर चलें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
तेजी के ट्रिगर
मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि ग्लोबल औसत के मुकाबले भारत में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) की पहुंच अभी भी कम है. इसलिए एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life Insurance) जैसी प्राइवेट कंपनियों के लिए अच्छा अवसर है. HDFC लाइफ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है. इसके प्रोडक्ट भी काफी मजबूत हैं.
01:27 PM IST