Budget 2020 से पहले इस शेयर में पैसा लगाना फायदेमंद, पोर्टफोलियो होगा और मजबूत
Budget 2020: इनॉक वेंचर्स के MD और CEO विजय चोपड़ा का कहना है कि यह शेयर भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में काफी पुराना शेयर है. यह कंपनी एग्री मशीन में काफी जाना-माना नाम है.
अगर वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो फाइनेंशियल रिजल्ट्स पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतर रहे हैं. (जी बिजनेस)
अगर वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो फाइनेंशियल रिजल्ट्स पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतर रहे हैं. (जी बिजनेस)
Budget 2020: बजट 2020 (Budget 2020) आने में एक सप्ताह का समय बचा है. शेयर बाजार (Stock market) में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए अभी खास मौका है. अगर आप एक साल के लिए पैसा लगाना चाहते हैं तो आपको खास स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए. ऐसे में बजट से पहले एक खास शेयर है जो आपकी अच्छी कमाई कराने की क्षमता रखता है. यह खास शेयर है एस्कॉर्ट्स (Escorts). मार्केट एक्सपर्ट बजट से पहले इस शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. उनका मानना है कि यह शेयर बेहतर रिटर्न दिलाएगा. इनॉक वेंचर्स के MD और CEO विजय चोपड़ा का कहना है कि यह शेयर भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में काफी पुराना शेयर है. यह कंपनी एग्री मशीन में काफी जाना-माना नाम है. कंपनी ट्रैक्टर्स और दूसरे सामान बनाती है.
चोपड़ा का कहना है कि इस कंपनी का मार्केट शेयर काफी मजबूत है. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में यह कंपनी इस सेगमेंट में काफी है. उनका मानना है कि इस बार बजट में एग्री और एग्री से जुड़े प्रॉडक्ट्स को लेकर कुछ अच्छी घोषणाएं हो सकती हैं.
बजट 2020 से पहले इनॉक वेंचर्स के MD और CEO विजय चोपड़ा ने किस शेयर को चुना शानदार कमाई के लिए? जानें #BudgetMyPick में#Budget2020ZEE #UnionBudget2020 @AnilSinghvi_ @vijaychopra7 pic.twitter.com/yNSIXq8kh3
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2020
इससे एग्री से जुड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचेगा. इनका मानना है कि एस्कॉर्ट्स जो करीब 700 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा है, यदि इसको एक साल के लिए लिया जाए तो इसमें अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस शेयर के लिए चोपड़ा 850 रुपये टारगेट की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि निवेश के लिहाज से यह काफी मजबूत कंपनी है. अगर वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो फाइनेंशियल रिजल्ट्स पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतर रहे हैं. उनकी सलाह है कि बजट से पहले एस्कॉर्ट्स को निश्चित तौर पर लिया जा सकता है. इसमें करीब 150 रुपये का फायदा जरूर देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि इस बार बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कृषि क्षेत्र के लिए खासतौर पर राहत दे सकती हैं.
01:13 PM IST