इस खास प्रोग्राम के लिए दुनियाभर से चुने गए 13 Startup, 7 हैं भारत के, यहां देखें लिस्ट और जानें क्या करते हैं ये
Peak XV के Surge ने 13 नए स्टार्टअप (Startup) के साथ कोहोर्ट-9 (Cohort-9) को जारी करने की घोषणा की है. इसके तहत इन स्टार्टअप को एक्सीलरेटर (Accelerator) और इनक्युबेटर (Incubator) प्रोग्राम के लिए चुना गया है और ये सभी अर्ली स्टेज स्टार्टअप (Early-Stage Startups) हैं.
तमाम बिजनेस के लिए पैसे मुहैया कराने वाली कंपनी Peak XV के Surge ने 13 नए स्टार्टअप (Startup) के साथ कोहोर्ट-9 (Cohort-9) को जारी करने की घोषणा की है. अमेरिका स्थित अपनी मूल कंपनी सिकोइया कैपिटल से अलग होने के बाद सिकोइया इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया की तरफ से कोहोर्ट-9 उनकी पहली पेशकश है. इसके तहत इन स्टार्टअप को एक्सीलरेटर (Accelerator) और इनक्युबेटर (Incubator) प्रोग्राम के लिए चुना गया है और ये सभी अर्ली स्टेज स्टार्टअप (Early-Stage Startups) हैं. बता दें कि कोहोर्ट का मतलब है कुछ स्टार्टअप्स का ग्रुप, जो एक ही कैटेगरी के हों या एक ही तरह के हों. इस बार जिन स्टार्टअप्स को चुना गया है वह डीपटेक (DeepTech) यानी हाई लेवल की तकनीक और एआई (AI) पर आधारित हैं.
13 में से 7 स्टार्टअप भारत के
Peak XV के कोहोर्ट-9 की सबसे अच्छी बात ये है कि जिन 13 स्टार्टअप्स को इसके लिए चुना गया है, उनमें से 7 भारत के हैं. चुने गए बाकी 6 स्टार्टअप्स के नाम Dozer, Horizon Quantum Computing, Mercu, Neurowyzr, Pix.ai और Relevance AI हैं. आइए जानते हैं भारत के 7 स्टार्टअप्स के बारे में.
TRENDING NOW
Elivaas
इसकी शुरुआत 2023 में ही करन मिगलानी और रित्विक खरे ने की है. यह आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा स्टार्टअप है, जो विला और लग्जरी अपार्टमेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है. इसके जरिए मकान मालिक भारत में वैकेशन होम्स को मॉनेटाइज, मॉनिटर और मेंटेन कर सकते हैं.
Ethereal Machines
डीपटेक सेक्टर के इस स्टार्टअप की शुरुआत कौशिक मुद्दा और नवीन जैन ने साल 2014 में की थी. यह स्टार्टअप मैन्युफैक्टरिंग में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से जुड़ा हुआ है.
InCore
अर्जुन मेनन, गौतम दोशी, जीएस मधुसूदन और नील गाला ने इस डीपटेक सेक्टर के स्टार्टअप को साल 2018 में शुरू किया था. यह एक सेमीकंडक्टर स्टार्टअप है, जो RISC-V आधारित प्रोसेसर बनाता है. साथ ही इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट भी यह स्टार्टअप काम करता है.
Mindgrove
साल 2022 में डीपटेक सेक्टर के इस स्टार्टअप की शुरुात शरन श्रीनिवास जे और शाश्वत टी आर ने की थी. यह स्टार्टअप भारत में सस्ती और तेजी से बढ़ाई जा सकने वाली माइक्रोप्रोसेसर तकनीक डिजाइन करता है. इससे सेमीकंडक्टर मार्केट में बहुत फायदा पहुंचता है.
Newtrace
इस क्लामेट टेक स्टार्टअप की शुरुआत प्रसन्नता सरकार और रोचन सिन्हा ने साल 2021 में की थी. यह स्टार्टअप इनोवेटिव इलेक्ट्रोलाइजर्स बनाता है, जिससे ग्रीन हाइड्रोजन को आसानी से और सस्ती कीमत में बनाया जा सके.
ZeroK
डीपटेक सेक्टर के इस स्टार्टअप की शुरुआत मुदित कृष्णा माथुर, वरुण राममूर्ति, संयुक्ता थिरुमनी और शिवम नागर ने साल 2023 में की है. यह एक एआई प्लेटफॉर्म है.
Stealth
इस लिस्ट का सातवां स्टार्टअप स्टील्थ स्टार्टअप है. यानी यह स्टार्टअप अपनी जानकारियां छुपा कर रखता है और सबके सामने आना पसंद नहीं करता. स्टील्थ स्टार्टअप पर ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
We’re thrilled to welcome the founders of #Surge09 to our community! These builders are pioneering innovations across industries, with 10 of 13 startups leveraging AI and DeepTech to solve global challenges. Read more here: https://t.co/4wH7gnGn3h pic.twitter.com/GtwPfXr7tq
— Surge (@_surgeahead) October 23, 2023
क्या कहना है पीक XV का?
पीक XV की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'कोहोर्ट-9, कंपनी के लिए कई मायने में मील का पत्थर साबित होगी. पीक XV के सिकोइया इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया से अलग होने के बाद यह पहला कदम है. कंपनी ऑस्ट्रेलिया स्थित स्टार्टअप को शामिल करने के साथ एशिया-प्रशांत में विस्तार कर रही है.’
इससे कंपनी के कार्यक्रम सर्ज को बल मिलेगा. सर्ज के तहत कई स्टार्टअप ने पिछले पांच वर्षों में वित्त कोष के जरिए कुल दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए हैं. पीक XV के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा, ‘‘ हम अपने महत्वाकांक्षी संस्थापकों के साथ नवाचार में अग्रणी होने के लिए उत्सकु हैं. उभरती प्रौद्योगिकियों में नई जमीन तैयार करने के लिए अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर रहे हैं.’’
02:14 PM IST