GST सुविधा केंद्र खोलकर कीजिए अच्छी कमाई, 12वीं पास होना है जरूरी
देश में जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी सलाहकारों की मांग बहुत बढ़ गई है और ऐसे में जीएसटी (GST) सुविधा केंद्र खोलकर आप लोगों की मदद करने के साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
इफीजेंट सील प्राइवेट लिमिटेड जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइजी दे रही है (फोटो- रायटर्स).
इफीजेंट सील प्राइवेट लिमिटेड जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइजी दे रही है (फोटो- रायटर्स).
देश में जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी सलाहकारों की मांग बहुत बढ़ गई है और ऐसे में जीएसटी (GST) सुविधा केंद्र खोलकर आप लोगों की मदद करने के साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. इफीजेंट सील प्राइवेट लिमिटेड जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइजी दे रही है. जीएसटी सुविधा केंद्र के जरिए ग्राहकों को 100 से अधिक बैकिंग, वित्तीय और लोन सेवाएं दी जा सकती हैं. मुद्रा लोन जैसी कई सरकारी सेवाओं के लिए जीएसटी सुविधा केंद्र से आवेदन किया जा सकता है. हालांकि यहां ये स्पष्ट करना जरूरी है कि जीएसटी सुविधा केंद्र कोई सरकारी योजना नहीं है.
कौन ले सकता है फ्रैंचाइजी
- जीएसटी की पहले से जानकारी जरूरी नहीं.
- आवेदक को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए.
- समुचित ऑफिस स्पेस जरूरी है.
- इंटरनेट, कंप्यूटर और प्रिंटर है जरूरी.
जीएसटी सुविधा केंद्र पर मिलने वाली सेवाएं
1. सरकारी सेवाएं - जीएसटी सुविधा केंद्र पर कई तरह की सरकारी सेवाएं मिलती हैं. जैसे बीमा, पेंशन सर्विस, ई-नागरिक, ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस, चुनावी सेवा, ई-कोर्ट, रिजल्ट और डिजिटल इंडिया.
2. वित्तीय सेवाएं - सीए सर्टिफिकेशन, इनकम टैक्स ऑडिट, उद्योग आधार, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, डीएससी और एकाउंटिंग.
3. क्रेडिट कार्ड सेवा, मनी ट्रांसफर, प्री-पेड कार्ड सर्विस, आधार मनी ट्रांसफर.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
जी बिजनेस LIVE TV देखें
कितना निवेश जरूरी है-
जिला कॉर्डिनेटर बनने के लिए 3-5 लाख निवेश की जरूरत है, जबकि जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू करने के लिए ट्रेनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर मिलाकर 1 लाख रुपये में काम शुरू किया जा सकता है.
03:53 PM IST