लॉकडाउन में भी घर बैठे कर सकते हैं अच्छी कमाई, लोगों को देनी होगी यह एडवाइज
आप पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर (Personal finance adviser) बनकर लोगों की इस काम में मदद कर सकते हैं.
इंटरनेट लोगों को मनोरंजन उपलब्ध करा रहा है, उनके काम आसान बना रहा है, वहीं रोजगार भी मुहैया करा रहा है.
इंटरनेट लोगों को मनोरंजन उपलब्ध करा रहा है, उनके काम आसान बना रहा है, वहीं रोजगार भी मुहैया करा रहा है.
आपको अपने आसपास ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो सारा दिन घर में ही बैठे रहते हैं और खूब ठाट से अपना परिवार चलाते हैं. आपके मन में अक्सर सवाल उठता होगा कि ऐसे लोग घर में बैठ कर ऐसा क्या कर रहे हैं जो शान से अपना खर्चा चला रहे है.
आज भारत तेजी से डिजिटल इंडिया (Digital India) में बदल रहा है. इंटरनेट तमाम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इंटरनेट जहां लोगों को मनोरंजन उपलब्ध करा रहा है, उनके काम आसान बना रहा है, वहीं रोजगार के भी बड़े साधन मुहैया करा रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) ने लोगों के सामने घर बैठे काम करने के और भी साधन उपलब्ध कराए हैं.
यहां हम ऐसे की कुछ कामों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी योग्यता के मुताबिक अपनाकर घर बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.
TRENDING NOW
कहीं भी शुरू कर सकते हैं काम
लॉकडाउन में जहां स्टॉक मार्केट (Stock Market) लगातार हिचकोले खा रहा है, ऐसे में लोगों के सामने समस्या है कि वे अपना पैसा ऐसी कौन सी जगह इन्वेस्ट करें जहां, पैसा सुरक्षित रहने के साथ कुछ रिटर्न भी दे सके.
आप पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर (Personal finance adviser) बनकर लोगों की इस काम में मदद कर सकते हैं और इसके बदले में फीस लेकर पैसा भी कमा सकते हैं. ये एक ऐसा काम है, जिसे आप कहीं से भी कर सकते हैं. बस आपके पास कम्प्यूटर होना चाहिए. अपना ऑफिस खोलने से लेकर कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट बेसिस पर काम करना इस काम में शामिल है. इसमें आपको क्लाइंट से मिलना, ट्रैवलिंग और कॉन्फ्रेन्स अटेंड करना होता है. साथ ही, क्लाइंट्स को फाइनेंशियल एडवाइज भी दे सकते हैं. इसके लिए कुछ फाइनेंशियल फर्म्स ऑनलाइन काम देती हैं.
पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर का काम शुरू करने के लिए आपके पास इस विषय में प्रोफेशनल डिग्री होना जरूरी है. यह काम अच्छी क्रिएटिव स्किल पर निर्भर करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऑनलाइन अकाउंटेंट
ऑनलाइन अकाउंटेंट का काम भी इन दिनों डिमांड है. अपना ऑफिस खोलकर आप कंपनियों से टाइअप कर सकते हैं और उनके अकाउंट्स हैंडल कर सकते हैं. घर बैठे भी आप किसी कंपनी का अकाउंट ऑनलाइन संभाल सकते हैं. इसकी एवज में आप हर महीने 15 से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं.
01:48 PM IST