फेसबुक और इंस्टाग्राम से होगी तगड़ी कमाई, Meta लाया पैसा कमाने के कई और नए तरीके
How To Earn Money On Instagram And Facebook: मेटा ने सोमवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "हॉलिडे बोनस रील्स और फोटो के जरिए अपनी क्रिएटिविटी शेयर करने के लिए क्रिटर्स को रिवॉर्ड देगा. जानिए और क्या-क्या मिलेंगे सुविधाएं.
How To Earn Money On Instagram And Facebook: क्रिएटर्स के लिए मेटा ने कमाई के दरवाजे खोल दिए हैं. इसका मतलब ये कि Meta ने अपने प्लेटफॉर्म को और अट्रेक्टिव बनाने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई प्रोडक्ट्स पर नए अपडेट पेश किए हैं. ताकि उन्हें पैसा कमाने में मदद मिल सके. कंपनी अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान में क्रिएटर्स के लिए इंस्टाग्राम पर नए 'इनवाइट-ओनली हॉलिडे बोनस' की टेस्टिंग कर रही है. मेटा ने सोमवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "हॉलिडे बोनस रील्स और फोटो के जरिए अपनी क्रिएटिविटी शेयर करने के लिए क्रिटर्स को रिवॉर्ड देगा. इस नए बोनस की टेस्टिंग करने के लिए चुनिंदा क्रिएटर्स को आमंत्रित किया गया है.''
क्रिएटर्स के पास हैं 10 लाख से ज्यादा एक्टिव सब्सक्रिप्शन
मेटा ने अनाउंस कर बताया कि, ''अब इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन के जरिए क्रिएटर्स के पास 10 लाख से ज्यादा एक्टिव सब्सक्रिप्शन हैं. प्रोग्राम के लॉन्च के 1 साल के अंदर इंस्टाग्राम ने 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.'' यह प्रोग्राम भारत के साथ-साथ अन्य 35 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रिएटर्स को अपने सब्सक्राइबर्स कम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करने के लिए, मेटा ने नए प्रोमोशनल टूल्स पेश किए हैं, जो आपके फॉलोअर्स द्वारा फीड में आपके कंटेंट देखने पर सब्सक्राइब बटन की सुविधा प्रदान करते हैं और आपके लिए डीएम और स्टोरीज के जरिए नए सब्सक्राइबर्स का वेलकम करना आसान बनाते हैं.
फैंस को मिलेगा 30 दिन का सब्सक्रिप्शन ट्रायल
फेसबुक पर, टेक दिग्गज फॉलोअर्स के लिए सब्सक्राइब लेने के और तरीके जोड़ रहा है, जैसे कि आपकी रील्स और स्टोरीज के जरिए और क्रिएटर्स को अपने फैंस को फ्री 30 दिन का सब्सक्रिप्शन ट्रायल की पेशकश करने की क्षमता दे रहा है. मेटा ने कहा, "हम मूल्य निर्धारण पर अधिक नियंत्रण भी लागू कर रहे हैं, ताकि निर्माता समय के साथ अपनी सब्सक्रिप्शन की कीमत बदल सकें."
विज्ञापनों में क्रिएटर्स ले सकेंगे हिस्सा
इसके अलावा, कंपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज बनाते समय अतिरिक्त विज्ञापन पात्रता जानकारी दिखाकर उन क्रिएटर्स के लिए विज्ञापनों में भाग लेना आसान बना रही है, जो ब्रांडेड कंटेंट और पार्टनरशिप विज्ञापनों पर ब्रांड पार्टनर्स के साथ काम करते हैं. कंपनी ने कहा कि अगर कोई क्रिएटर स्टोरी बनाते समय "अलाउ ब्रांड पार्टनर टू बूस्ट" को सेलेक्ट करता है, तो उन्हें अपने कंटेंट में विज्ञापन पात्रता त्रुटियों को संबोधित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
06:13 PM IST