Drone बनाने वाले इस Startup ने जुटाए ₹25 करोड़, Mahendra Singh Dhoni ने भी इसमें लगाए हैं पैसे
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के निवेश वाले ड्रोन (Drone) स्टार्टअप (Startup) गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने हाल ही में 25 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह पैसे ब्रिज राउंड की फंडिंग के दौरान जुटाए गए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के निवेश वाले ड्रोन (Drone) स्टार्टअप (Startup) गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने हाल ही में 25 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह पैसे ब्रिज राउंड की फंडिंग के दौरान जुटाए गए हैं. इस फंडिंग (Funding) राउंड का नेतृत्व भारत के पहले इंटीग्रेटेड इनक्युबेटर Venture Catalysts और अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स में निवेश करने वाले WeFounderCircle ने की है. इनके अलावा Hems Angels, San Angels, Peaceful Progress Funds जैसे निवेशकों ने भी इस राउंड की फंडिंग में हिस्सा लिया है.
Garuda Aerospace के फाउंडर और सीईओ Agnishwar Jayaprakash ने कहा कि इस फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी की ग्रोथ में किया जाएगा. इससे तेजी से बढ़ रही मार्केट डिमांड को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. निवेशकों के निवेश और महेंद्र सिंह धोनी के ब्रांड अंबेसडर होने की वजह से Garuda Aerospace को पूरा भरोसा है कि हम देश में ड्रोन टेक्नोलॉजी सेक्टर में रिवॉल्यूशन लाने के अपने मिशन में कामयाब होंगे.
एग्रीकल्चर इंडस्ट्री को होगा फायदा
Venture Catalysts के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर Apoorva Ranjan Sharma ने कहा कि कंपनी का ड्रोन सॉल्यूशन मुहैया कराने का कमिटमेंट और एग्री ड्रोन इंडस्ट्री में इसका बड़ा मार्केट शेयर इस कंपनी को एक बड़ा प्लेयर बनाता है. इस नए निवेश से स्टार्टअप को अलग-अलग सेक्टर में ड्रोन बनाने में मदद मिलेगी. इससे भारत के टेक ईकोसिस्टम और एग्रीकल्चर इंडस्ट्री को बहुत फायदा होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10 हजार ड्रोन के मिले हैं ऑर्डर
हाल ही में कंपनी ने IFFCO के साथ पार्टनरशिप की है, जिसने 400 ड्रोन का ऑर्डर दिया है. वहीं देशभर के करीब 700 डीलर्स से करीब 10 हजार ड्रोन का ऑर्डर आया है. आने वाले दिनों में कंपनी के ड्रोन की मांग बढ़ने वाली है. ऐसे में कंपनी को मिला ये फंड बड़ा फायदा पहुंचाएगा.
कितना बड़ा है ड्रोन का मार्केट?
इसकी शुरुआत साल 2015 में Agnishwar Jayaprakash ने की थी. यह कंपनी असेट-लाइट है और इसका मॉडल ऐसा है कि मंदी का भी इस पर असर नहीं होगा. कंपनी का बिजनेस मॉडल पूरी तरह से यूनिट इकनॉमिक्स पर फोकस्ड है. एग्री ड्रोन स्पेस के कुल 3 अरब डॉलर के मार्केट में से 55 फीसदी गरुड़ एयरोस्पेस के पास है. अगर ड्रोन की पूरी इंडस्ट्री की बात करें तो यह करीब 7 अरब डॉलर की है.
03:59 PM IST