IPL 2025: BCCI के इस नियम से धोनी को हुआ करोड़ों का नुकसान, CSK ने किया रिटेन तो मिलेगी बस इतनी सैलरी
IPL 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर होने वाली नीलामी के पहले ही BCCI ने 10 IPL फ्रेंचाइजी के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत हर फ्रेंचाइजी टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
IPL 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर होने वाली नीलामी के पहले ही BCCI ने 10 IPL फ्रेंचाइजी के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत हर फ्रेंचाइजी टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसमें अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है. जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स अपने फेवरेट महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. हालांकि, इसके साथ नियमों के मुताबिक, जिस खिलाड़ी ने पिछले 5 साल में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा. इस नियम के चलते महेंद्र सिंह धोनी को करोड़ों की चपत लगने वाली है.
CSK से खेल सकते हैं धोनी, लेकिन...
अगर पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चाहती है कि एमएस धोनी को एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया जाए तो उनका रास्ता बिल्कुल साफ़ है. ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि आईपीएल ने फ़ैसला लिया है कि वह अपने 2008 के एक नियम को वापस लाएगी. उस नियम के तहत अगर कोई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पांच साल पहले रिटायर हुआ हो तो उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा. इस नियम का प्रयोग कभी नहीं किया गया था और इसे 2021 में हटा दिया गया था.
हालांकि अनकैप्ड खिलाड़ियों पर व्यापक चर्चा के दौरान आईपीएल ने सभी फ्रेंचाइजी को सूचित किया कि वह इस नियम को वापस ला रही है.
क्या है नियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए आईपीएल ने फ्रेंचाइजी को जो नियम बताए हैं, उसमें लिखा है, "अगर किसी कैप्ड भारतीय खिलाड़ी ने पांच कैलेंडर वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है और वह बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं है तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी की श्रेणी में रखा जाएगा. यह केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए लागू होगा."
धोनी को होगा करोड़ों का नुकसान
2022 की मेगा नीलामी से पहले धोनी को सीएसके ने दूसरे खिलाड़ी के रूप में 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. जुलाई में धोनी 43 वर्ष के हो चुके हैं. उन्होंने 2020 में संन्यास लेने के बाद से केवल आईपीएल में ही हिस्सा लिया है. यदि सीएसके अब उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने का फ़ैसला करती है, तो धोनी को 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.
पिछले कुछ सीज़न से यह चर्चा लगातार होती रही है कि क्या धोनी का अंतिम आईपीएल सीज़न है? 2023 में घुटने की सर्जरी कराने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी. बल्लेबाज़ी में वह काफ़ी कम गेंदों का सामना करने आते थे. हाल ही में एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा था कि वह और सीएसके, खिलाड़ियों के रिटेंशन नियम आने के बाद अपने भविष्य के बारे में फ़ैसला लेंगे.
02:26 PM IST