फ्रांस की इस कंपनी ने MS Dhoni को बनाया Brand Ambassador, जानिए क्या है आगे का प्लान
Citroen India ने ट्विटर पर लिखा- अब यह आधिकारिक है! साल 2007 से लेकर 2011 हमें हमेशा याद रहता है, क्योंकि हम क्रिकेट से प्यार करते हैं. महेंद्र धोनी वापस आ गए हैं हमारे कैप्टन की तरह और एक ऐसी टीम बना रहे हैं.
वाहन बनाने वाली फ्रांस की सिट्रोएन ने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, धोनी जल्द एक अभियान के जरिए सिट्रोएन के साथ नजर आएंगे.
सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड निदेशक शिशिर मिश्रा ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक धोनी का हमारे साथ जुड़ना भारतीय बाजार में हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा. उनकी विनम्रता तथा उत्कृष्टता हमारे ब्रांड की विचारधारा से पूरी तरह से मेल खाती है.....’’
कंपनी ने किया ट्वीट
Citroen India ने ट्विटर पर लिखा- अब यह आधिकारिक है! साल 2007 से लेकर 2011 हमें हमेशा याद रहता है, क्योंकि हम क्रिकेट से प्यार करते हैं. महेंद्र धोनी वापस आ गए हैं हमारे कैप्टन की तरह और एक ऐसी टीम बना रहे हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ. कंपनी ने ये भी लिखा कि धोनी रिटायर नहीं हो रहे, बल्कि ये उनकी नई शुरुआत है.
IT IS OFFICIAL!
— Citroën India (@CitroenIndia) May 24, 2024
The man, the reason behind why 2007 and 2011 is memorable to us, the reason why we love cricket, has joined hands with us to do what really matters!
Ladies and gentlemen, Mahendra Singh Dhoni is back as our captain and is building a team like never before! pic.twitter.com/VskVxcB2tA
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
धोनी ने कहा, ‘‘ब्रांड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टिकाऊ समाधानों को लेकर मेरी सोच के अनुरूप है...और मेरी ही तरह उस चीज पर ध्यान देता है जो वास्तव में मायने रखता है....’’
(भाषा से इनपुट के साथ)
10:29 AM IST