फूड टेक स्टार्टअप Pluckk ने ‘मील किट’ ब्रांड KOOK का किया अधिग्रहण, जानिए कितने में हुआ सौदा
Startup: कंपनी ने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण नकद और इक्विटी के रूप मे किया गया है. कुक की दिल्ली और मुंबई के बाजार में अच्छी मौजूदगी है.
यह सौदा 13 लाख डॉलर में हुआ है. (Image- Pixabay)
यह सौदा 13 लाख डॉलर में हुआ है. (Image- Pixabay)
Startup: फलों और सब्जियों (F&V) के डिजिटल फ्रेश फूड ब्रांड प्लक (Pluckk) ने भारतीय फूड-टेक स्टार्टअप कुक (KOOK) के अधिग्रहण की घोषणा की. कुक डू-इट-यूअरसेल्फ (DIY) मील किट की सीरीज बेचती है. यह सौदा 13 लाख डॉलर में हुआ है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण नकद और इक्विटी के रूप मे किया गया है. कुक की दिल्ली और मुंबई के बाजार में अच्छी मौजूदगी है.
कोविड के बाद रेडी टू कुक मील
प्लक (Pluckk) के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नेल्सन डिसूजा ने कहा कि कुक के अधिग्रहण के साथ प्लक 15 अरब डॉलर के तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र के अपने ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी के उत्पादों की आपूर्ति कर सकेगी. कोविड के बाद की दुनिया में रेडी टू कुक मील किट कुकिंग ट्रेंड के रूप में उभरा है, जिसमें ग्राहक भोजन की क्वालिटी को नियंत्रित करना पसंद करते हैं, जबकि खाने के अधिक विकल्प होते हैं, जिसे हम अपने ग्राहक अनुभव के लिए इस विभेदक की पेशकश करके लाभ उठाने के लिए देखते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: पढ़ाई छोड़कर शुरू किया खेती से जुड़ा ये काम, अब हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कर रहे कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, इसके अलावा एक यूनिट इकोनॉमिक्स के दृष्टिकोण से हमें एक लाभदायक बिजनेस बनाने की दिशा में हमारी यात्रा को गति देने में मदद करेगा. बयान में कहा गया है कि प्लक का कुक का अधिग्रहण मील किट बाजार की विशाल विकास क्षमता का दोहन करने के लिए एक रणनीतिक कदम है और प्लक के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है.
रेडी टू कुक का वैश्विक बाजार 2021 में 15.21 अरब अमेरिकी डॉलर से 2025 तक 31.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है, जो 20% सीएजीआर से ग्रो करेगा.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! आ गई अरहर की नई किस्म, 4-5 महीने में हो जाएगी तैयार, होगा मोटा मुनाफा
2020 में हुई थी KOOK की स्थापना
KOOK एक DIY मील किट स्टार्टअप है जिसकी स्थापना आईएसबी के पूर्व छात्र निखिल और अर्पिता ने 2020 में की थी. दिल्ली और मुंबई में उपस्थिति के साथ कुक को घर पर खाना पकाने को टेंशन फ्री और आसान बनाने के मिशन के साथ शुरू किया गया था.
Pluckk के उत्पाद उनके अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) प्लेटफॉर्म और ब्लिंकिट, स्विगी, जिप्टो, डंजो और अमेजन जैसे पार्टनर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. प्लेटफॉर्म पहले ही मुंबई और बेंगलुरु में 500 से अधिक किसानों को जोड़ चुका है और अगले 6 महीनों में 1,000 अंक तक पहुंचने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- Organic Farming: जैविक खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, जानिए कितना मिलेगा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- फूल की खेती, लाखों का मुनाफा
04:25 PM IST