May 1, 2023, 08:36 PM IST

फूल की खेती, लाखों  का मुनाफा

Sanjeet Kumar

देश में फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए सजावटी फूल लिली एक बेहतर कमाई का जरिया बनकर उभरा है

लिली (Lily) सजावटी फूल है और यह कई रंगों का होता है

लिली को सजावटी, औषधीय और खाद्य पौधों के रूप में उगाया जाता है

लिली की खेती तीन चरणों में होती है. पहले चरण में टिश्यू कल्चर प्रोसेस से नर्सरी तैयार करते हैं

दूसरे चरण में नर्सरी यानी पौध को रोपा जाता है. पौध से फूल नहीं बल्कि कंद मिलते हैं

तीसरे चरण में उन कंदों को गमलों में रोपा जाता है. इसी से किसान फूल पाते हैं

लिली की खेती से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है