Published: 11:25 AM, Oct 24, 2023 | Updated: 11:28 AM, Oct 24, 2023
इस कोलेबोरेशन के जरिए स्टार्टअप (Startup) का प्लान फैशन को रीडिफाइन करने का प्लान है, साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित करने का इरादा है. कंपनी एक ट्रेंड सेट करना चाहती है और फैशन में एक बड़ा बदलाव करना चाहती है. इस कोलेबोरेशन को 'बीयंग X बीबी' नाम दिया गया है.