GST के नोटिस में फंसी Dream11 की पैरेंट कंपनी ने लॉन्च किया Dream Cricket 2024 मोबाइल गेम, जानिए डीटेल्स
आज के इस मैच से पहले Dream 11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports के मालिकाना हक वाली कंपनी Dream Game Studios ने अपना पहला मोबाइल गेम लॉन्च किया है. इस मोबाइल गेम का नाम दिया है Dream Cricket 2024.
इन दिनों ICC Cricket World Cup 2023 चल रहा है. इसी बीच 14 अक्टूबर यानी आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच (India-Pakistan Match) हो रहा है. ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज के इस मैच से पहले Dream 11 की पैरेंट कंपनी Dream Sports के मालिकाना हक वाली कंपनी Dream Game Studios ने अपना पहला मोबाइल गेम लॉन्च किया है. इस मोबाइल गेम का नाम दिया है Dream Cricket 2024. यह ऐप भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी लॉन्च किया गया है.
मौजूदा वक्त में यह मोबाइल गेम भारत में गूगल प्ले स्टोर पर ओपन बीटा पर उपलब्ध है. वहीं पाकिस्तान में इसका आईओएस वर्जन लॉन्च किया गया है. कंपनी की तरफ से यह गेम उस वक्त में लॉन्च किया गया है, जब ड्रीम11 भारी-भरकम जीएसटी नोटिस का दबाव झेल रही है. कंपनी को करीब 28 हजार करोड़ रुपये का सबसे बड़ा टैक्स नोटिस भेजा गया है, जिसके खिलाफ वह हाईकोर्ट में केस भी लड़ रही है. उसी बीच मोबाइल गेम लॉन्च किया गया है.
Dream Game Studios ने सबसे पहले अगस्त में गेमिंग की फील्ड में काम शुरू किया और पिछले ही महीने बांग्लादेश में गेम लॉन्च किया. अगस्त 2021 में Dream Sports ने पुणे की मोबाइल गेम डेवलपर कंपनी Rolocule Games का अधिग्रहण किया था. उसके बाद कंपनी ने इसे रीब्रांड किया और Dream Game Studios नाम रखा और इस स्टार्टअप के फाउंडर रोहित गुप्ता ही कंपनी में सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं.
क्यों लॉन्च किया ये ऐप?
TRENDING NOW
भारत में क्रिकेट को लेकर हमेशा से ही एक दीवानगी देखी गई है. इसी बीच भारत सरकार की तरफ से गेमिंग कंपनियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने से गेमिंग कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसी बीच Dream Game Studios ने मोबाइल गेम लॉन्च किया है. बता दें कि अभी भी मुफ्त के वीडियो गेम और पेड वीडियो गेम पर ऐप सेल्स और इन-ऐप पर्चेज पर 18 फीसदी जीएसटी की दर से टैक्स लग रहा है. मुमकिन है कि कम टैक्स होने की वजह से कंपनी ने ये रणनीति बनाई हो, जिससे उसकी कमाई पर बहुत ज्यादा असर ना पड़े.
Dream Cricket 2024 के तहत तमाम खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग के साथ-साथा कई अलग-अलग फॉर्मेट और सीरीज में खेल सकते हैं. Dream Cricket 2024 को Dream Sports की वजह से बड़ा फायदा मिल सकता है, जिसकी पहुंच करीब 19 करोड़ यूजर्स तक है.
02:44 PM IST