त्योहारी सीजन में चमकी यूपी रेरा की किस्मत, सितंबर में रिकॉर्ड 36 नए प्रोजेक्ट हुए रजिस्टर
NCR और नॉन-NCR जिलों में रजिस्टर हुए प्रोजेक्ट्स एक उभरते ट्रेंड को दर्शाता है. क्योंकि इन दोनों तरह के जिलों में हुए रजिस्ट्रेशन का रेश्यो अब 70:30 हो गया है, जो 2017 में 50:50 का था.
उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 36 नए प्रोजेक्ट्स रजिस्टर हुए. इनमें 32 रेजिडेंशियल और 4 कमर्शियल्स प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. यह एक महीने में रजिस्टर होने वाली सबसे ज्यादा संख्या है. नए प्रोजेक्ट्स की अनुमानित लागत 3648.35 करोड़ रुपए है. आंकड़ों के मुताबिक नॉन- NCR जिलों में 24 प्रोजेक्ट्स और NCR जिलों में 12 प्रोजेक्ट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ.
प्रोजेक्ट्स रजिस्ट्रेशन का बदल रहा है ट्रेंड
NCR और नॉन-NCR जिलों में रजिस्टर हुए प्रोजेक्ट्स एक उभरते ट्रेंड को दर्शाता है. क्योंकि इन दोनों तरह के जिलों में हुए रजिस्ट्रेशन का रेश्यो अब 70:30 हो गया है, जो 2017 में 50:50 का था. NCR में सबसे ज्यादा 7 प्रोजेक्ट्स रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद में हुई. जबकि नॉन-NCR में सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट्स आगरा और लखनऊ में रजिस्टर हुए. इन जिलों में 4-4 प्रोजेक्ट्स रजिस्टर हुए. इसके अलावा वाराणसी, झांसी और गोरखपुर जिलों में सिंगल प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन हुए.
नॉन- NCR में प्रोजेक्ट्स रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जिला रजिस्ट्रेशन
लखनऊ 4
आगरा 4
कानपुर 3
वृंदावन 3
मुरादाबाद 3
गोरखपुर 2
वाराणसी 1
प्रयागराज 1
गोण्डा 1
झांसी 1
बदायूं 1
कुल 24
NCR में प्रोजेक्ट्स रजिस्ट्रेशन
जिला प्रोजेक्ट्स
गाजियाबाद 7
नोएडा 3
मेरठ 2
कुल 12
नए जिलों में बढ़ा प्रोजेक्ट्स रजिस्ट्रेशन
इस बार के त्योहारी सीजन में एक और ट्रेंड सामने आया है. इसमें प्रोमोटरों ने गोण्डा और बदायूं जैसे नए जिलों में भी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ. इन जिलों में अभी तक ग्रुप हाउसिंग या रियल एस्टेट प्रचलन नहीं दिखा था. नॉन-NCR जिलों से रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स रजिस्ट्रेशन होना पूरे प्रदेश में घरों की बढ़ती मांग और यूपी रेरा के बढ़ते रेगुलेशन को भी दर्शाता है.
कोविड महामारी के बाद त्योहारी सीजन का सपोर्ट
साल 2020 और 2021 में कोविड-19 की महामारी से उबरने के बाद त्योहारों के इस सीजन में सभी सेक्टर में ग्रोथ दिख रही है. इसमें रियल एस्टेट सेक्टर भी शामिल है. खासकर अगर उत्तर प्रदेश का रियल एस्टेट सेक्टर इस मामले में नए रिकॉर्ड बना रहा है. यह रियल एस्टेट सेक्टर के लिए महामारी से तेजी से उबरने के संकेत है.
उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा
उत्तर प्रदेश में कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिला है. बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रैपिड रेल, मेट्रो रेल, एक्स्प्रेसवे व हाई वे, ट्रांसपोर्ट हब, डाटा सेंटर, लॉजिस्टिक पार्क, फ्रेट कॉरीडोर के निर्माण शामिल हैं. इस समय यूपी रेरा में 3300 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स रजिस्ट्रेशन हैं, जिनसे जुड़ी सभी आवश्यक सूचनाएं https://www.up-rera.in/projects पर उपलब्ध है.
07:19 PM IST