World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल्ली मेट्रो का बड़ा ऐलान, आधे घंटे बढ़ाई आखिरी मेट्रो की टाइमिंग्स
World Cup 2023, Delhi Metro Timings: क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल्ली मेट्रो ने खास सौगात दी है. वर्ल्ड कप के चलते सभी लाइनों की ट्रेनों की टाइमिंग्स को आधे घंटे बढ़ा दिया गया है.
World Cup 2023, Delhi Metro Timings: देश भर में वर्ल्ड कप का खुमार है. पांच अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ ही क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज हो गया है. क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी कमर कस ली है. दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइन की आखिरी ट्रेन की टाइमिंग्स को बढ़ा दिया है. ऐसे में यात्री अब बिना किसी चिंता के स्टेडियम में मैच का आनंद ले सकते हैं. दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में विश्वकप के मुकाबले खेले जाएंगे.
World Cup 2023, Delhi Metro Timings: सभी लाइनों की आखिरी ट्रेनों की टाइमिंग्स में विस्तार
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक सभी लाइनों की आखिरी ट्रेनों की टाइमिंग्स आधे घंटे के लिए बढ़ा दी गई है. नई दिल्ली में क्रिकेट विश्व कप-2023 के मैच (दिन और रात) देखने के लिए मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने ये फैसला लिया है. गौरतलब है कि 11 अक्टूबर 2023 को भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम के लिए सबसे करीब मेट्रो स्टेशन शहीद पार्क (भगत सिंह टर्मिनल), दिल्ली गेट, अंबेडकर स्टेडियम,मंडी हाउस हैं.
World Cup 2023, Delhi Metro Timings: गुजरात मेट्रो ने जारी किए थे स्पेशल पेपर टिकट
दिल्ली मेट्रो से पहले गुजरात मेट्रो ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्पेशल पेपर टिकट की घोषणा की है. यही नहीं, 14 अक्टूबर, 04 नवंबर, 10 नवंबर और 19 नवंबर को होने वाले मैच में गुजरात मेट्रो सुबह 06.20 बजे से चलेगी. वहीं, रात एक बजे आखिरी मेट्रो चलेगी. स्पेशल पेपर टिकट्स प्रति व्यक्ति 50 रुपए निर्धारित किया गया है. ये मोटेरा स्टेडियम मेट्रो स्टेशन और साबरमती मेट्रो स्टेशनों टिकट काउंटरों पर उपलब्ध होगा. ये मोटेरा मेट्रो स्टेशन से साबरमती मेट्रो स्टेशनों के किसी भी स्टेशन की यात्रा के लिए वैध हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
World Cup 2023, Arun Jaitely Stadium Matches: अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेले जाएंगे ये मैच
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में विश्वकप के कुल पांच मैच खेला जाएगा. सात अक्टूबर 2023 को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चौथा मैच दिल्ली में होगा. 11 अक्टूबर को भारत अफगानिस्तान के खिलाफ सामने होगी. 15 अक्टूबर 2023 को 13वां मैच इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, 25 अक्टूबर 2023 को 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 06 नवंबर 2023 को 38वां मैच बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
06:19 PM IST