Q4 में मुनाफे से घाटे में आई ये कंपनी, नतीजों के बाद Stock में आई तेजी, 50% डिविडेंड का ऐलान
Q4 Results: एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. कंपनी को 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.
UPL Q4 Results: पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स सेक्टर की यूपीएल लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. कंपनी को 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.
UPL Q4 Results: कैसा रहा नतीजा?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में 1,080 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी गिरकर 14,078 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 16,569 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 32 फीसदी गिरकर 1,848 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में EBITDA 2,722 करोड़ रुपये था.
UPL में जोरदार तेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 13, 2024
नतीजों के बाद क्यों आया एक्शन?
FY25 के लिए क्या है ग्रोथ गाइडेंस?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष चतुर्वेदी से #UPL #Q4Results #Stockmarket @AshishZBiz pic.twitter.com/ILxTmZ3i4B
UPL Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में घाटे के बावजूद कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 1 रुपये (50%) प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. डिविडेंड का भुगतान मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा. स्टॉक 6 फीसदी बढ़कर 532.20 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
नतीजों के बाद Stock में आई तेजी
UPLका Q4 में वॉल्यूम में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. चौथी तिमाही में हाई मार्जिन पोर्टफोलियो में ग्रोथ है. यूरोप और ROW में डबल डिजिट ग्रोथ रही. कंपनी के खर्च में 17% की गिरावट आई है. Q3 के मुकाबले कर्ज $110 करोड़ से कम हुआ. एग्री केमिकल कारोबार सामान्य होने से ग्रोथ आएगी.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:39 PM IST