World Cup हाथ से फिसला, लेकिन क्रिकेट फैंस ने रच डाला इतिहास, फाइनल मुकाबले ने टीवी व्यूअरशिप के तोड़े रिकॉर्ड्स
World Cup 2023 Final, TV Viewership Record: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल ने टीवी व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. टीम इंडिया विश्वकप जीतने से भले ही चूक गई लेकिन, ये सबसे बड़ा इवेंट बन गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया ट्वीट.
World Cup 2023 Final, TV Viewership Record: विश्वकप 2023 के फाइनल में मिली हार को क्रिकेट फैंस अभी भी पचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 कई मामलों में यादगार रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार में वर्ल्ड कप मैच ने कई रिकॉर्ड बनाए. वहीं, टीवी में भी वर्ल्ड कप ने व्यूअरशिप के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. विश्वकप फाइनल ने भी इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए 30 करोड़ लोगों ने इसे टीवी पर देखा. ऐसे में ये सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट बन गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है.
World Cup 2023 Final, Tv Viewership Record: 30 करोड़ क्रिकेट फैंस ने टीवी पर देखा वर्ल्ड कप फाइनल
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, '30 करोड़ क्रिकेट फैंस ने क्रिकेट विश्वकप 2023 फाइनल टीवी पर देखा. ये इंडियन टीवी इतिहास में किसी भी तरह का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम है. टीवी पर सबसे ज्यादा एक साथ 13 करोड़ दर्शकों ने विश्वकप फाइनल देखा था. डिजिटल में ये व्यूअरशिप आंकड़ा 5.9 करोड़ था. ये एक विश्व रिकॉर्ड है. हम एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस के हमारे खेल के प्रति प्यार और जुनून से काफी अभिभूत हैं. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने टीम इंडिया को स्पोर्ट किया. '
A staggering 30 Crore fans watched the @cricketworldcup 2023 Final on TV making it the most watched event of any kind in Indian television history. Peak TV Concurrency also reached a historic high of 13 Crore (peak digital concurrency was 5.9 Crore, also a world record).
— Jay Shah (@JayShah) November 23, 2023
We are… pic.twitter.com/v5YCp0l04D
World Cup 2023 Final, Tv Viewership Record: डिज्नी प्लस हॉटस्टार में भी रचा इतिहास
ओटीटी की बात करें तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार में वर्ल्ड कप फाइनल ने व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग को एक वक्त में 5.9 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा. इसने आईपीएल फाइनल को पीछे छोड़ दिया. जियो सिनेमा में आईपीएल फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग को 3.2 करोड़ यूजर्स ने देखा था. गौरतलब है कि डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने एशिया कप 2023 और विश्वकप 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री रखी थी. भारत 12 साल बाद विश्वकप के फाइल में पहुंचा था.
World Cup 2023 Final, Tv Viewership Record: छह विकेट से जीता था ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 फाइनल का मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार मिली थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक के बदौलत चार विकेट से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया का ये छठा विश्वकप खिताब है.
05:38 PM IST