ट्रेनों में भीड़ को कम करने का रेलवे ने कर दिया इंतजाम, इन शहरों के लिए चल रही है समर स्पेशल ट्रेन, चेक करें लिस्ट
Summer Special Trains: सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 28 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Summer Special Trains: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और रेलवे ने भी इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. गर्मियों की छुट्टियों तक लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने में कोई तकलीफ न हो इसके लिए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 28 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. जिसकी डीटेल्स नीचे दी गई है.
रेलवे चला रही है ये समर स्पेशल ट्रेन
सीएसएमटी-मऊ स्पेशल (4 सर्विस)
01079 विशेष बुधवार दिनांक 10.04.2024 और 01.05.2024 को 22.35 बजे सीएसएमटी मुंबई से रवाना होगी और तीसरे दिन 11.10 बजे मऊ पहुँचेगी. (2 सर्विस)
01080 विशेष शुक्रवार दिनांक 12.04.2024 और 03.05.2024 को 13.10 बजे मऊ से रवाना होगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुँचेगी. (2 सर्विस)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, जंघई, जौनपुर, शाहगंज और आजमगढ़ पर रूकेगी.
इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित -III टियर, 18 शयनयान श्रेणी और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन (22 आईसीएफ कोच) शामिल हैं.
एलटीटी-कोचुवेली साप्ताहिक स्पेशल (24 सर्विस)
01463 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 16.00 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 20.45 बजे कोचुवेली पहुंचेगी.
01464 साप्ताहिक विशेष दिनांक 13.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 16.20 बजे कोचुवेली से रवाना होगी और अगले दिन 21.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, मडगांव जंक्शन, कारवार, कुमटा, कुंदापुरा, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, तिरूर, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कयांकुलम और कोल्लम जंक्शन पर रूकेगी.
इस गाड़ी में 1 फर्स्ट वातानुकूलित, 1 फर्स्ट एसी कम वातानुकूलित -II टियर, 2 वातानुकूलित -II टियर, 6 वातानुकूलित -III टियर, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जिनमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.
कैसे कराएं बुकिंग
ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 01079 और 01463 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 08.04.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी. उक्त विशेष ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें.
05:22 PM IST