इस शहर को मिलेगा नए साल का तोहफा, एक और नई सेकंड एसी लोकल ट्रेन से कर सकेंगे सफर
ये एसी लोकल हाईटेक है, इसमे कई सारे नए फीचर्स भी है. पहली वाली एसी लोकल में जो खामियां थी वो सारी खामियां इस लोकल में दूर कर दी गई हैं.
पहली एसी लोकल ट्रेन कामयाब है और लोग उसे पसंद करते हैं.
पहली एसी लोकल ट्रेन कामयाब है और लोग उसे पसंद करते हैं.
(विशाल सिंह की रिपोर्ट): नया साल बस आने ही वाला है. जाहिर है हर कोई मन में कुछ नए की उम्मीद लिए नये साल का स्वागत करता है. पश्चिम रेलवे ने भी मुंबई वालों को नए साल में कुछ ऐसा ही नया तोहफा दिया है. नए साल में मुंबई वालों को दुसरी नई एसी लोकल ट्रेन मिलने जा रही है. मुंबई में आने वाली दूसरी एसी लोकल ट्रेन बनकर तैयार है. पिछले साल दिसंबर में पहली एसी लोकल मुंबई में आई थी. ये एसी लोकल हाईटेक है, इसमे कई सारे नए फीचर्स भी है. पहली वाली एसी लोकल में जो खामियां थी वो सारी खामियां इस लोकल में दूर कर दी गई हैं.
ट्रेन में ये बाते हैं बेहद खास
नई लोकल में स्पीड बढाई गई है. यह अब 110 किलोमीटर प्रति घंटा है
एसी ट्रेन के दरवाजे कम समय में खुलते और बंद होते हैं
पहली बार इस लोकल में दो डिब्बों के बीच से आने जाने के लिए पैसेज बनाए गए हैं, जो कि आज तक किसी भी लोकल ट्रेन में नहीं थे
ये लोकल सोलर एनर्जी पर भी चल सकती है, क्योंकि इसके डिब्बे पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, ये भी पहली बार किया गया बदलाव है
जीपीएस, टॉक बैक सिस्टम जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं
इस ट्रेन में अधिक यात्रियों के सफर करने की क्षमता होगी
एसी लोकल में जहां 5964 यात्रियों के बैठने की क्षमता है वहीं नई सेंकड एसी लोकल में 350 यात्री अधिक बैठने की क्षमता है
(फाइल फोटो)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेंटेनेंस के चलते ट्रेन वीकेंड पर नहीं चलती, अब दो ट्रेनों के साथ एसी लोकल सर्विस को वीकेंड पर भी चलाए जाने की योजना है
लेटेस्ट एसी लोकल की डिजाइन और फीचर ट्रेन 18 जैसे ही है, जो भारत की पहली स्वदेशी इंजनलेस ट्रेन है
लेटेस्ट एसी लोकल ट्रेन के प्रत्येक कोच में 30 टन वाला एसी फिट होगा
इस ट्रेन के इलेक्ट्रिक उपकरण रैक के नीचे होंगे
पहले ट्रायल रन होगा
मंबई की पहली एसी लोकल ट्रेन कामयाब है और लोग उसे पसंद करते हैं. अब नई लोकल ट्रेन आने के बाद शनिवार और रविवार को भी एसी लोकल की सर्विस दी जा सकती है. मुंबई में आने के बाद इस एसी लोकल ट्रेन की ट्रायल रन ली जाएगी, जिसके बाद ये नियमित रूप से मुंबई वालों की सेवा में लग जाएगी.
11:42 AM IST