मुंबई में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और होटल, राज्य सरकार ने लिया फैसला
मुंबई में अब 24x7 घंटे आप होटल में खाना खा सकेंगे और साथ के साथ मॉल (Mall) और मल्टीप्लेक्स (Multiplex) के भी मजे उठा सकेंगे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मल्टीप्लेक्स और होटल को 24 घंटे और 7 दिन खुले रहने की इजाजत दे दी है.
इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मुंबई की इकोनॉमिक सुधरेगी. (Dna)
इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मुंबई की इकोनॉमिक सुधरेगी. (Dna)
रिपोर्ट : कृष्ण ठाकुर
मुंबई में अब 24x7 घंटे आप होटल में खाना खा सकेंगे और साथ के साथ मॉल (Mall) और मल्टीप्लेक्स (Multiplex) के भी मजे उठा सकेंगे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मल्टीप्लेक्स और होटल को 24 घंटे और 7 दिन खुले रहने की इजाजत दे दी है. राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की तरफ से कहा गया कि मुंबई में थिएटर, मॉल, और होटल अब हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे खुलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मुंबई की इकोनॉमिक बढ़ोतरी होगी.
मालूम हो कि 2017 में इसे लेकर नियम में बदलाव किए गए थे लेकिन अब मुंबई में 24 घंटे होटल मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने का सपना साकार होते दिख रहा है. पर्यटन मंत्री के मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया की 26 जनवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा. शुरुआत में इसे एक ट्रायल बेसिस पर चालू किया जाएगा. आम मुंबईकरों में सरकार के इस फैसले से काफी खुश नजर आ रही है.
जल्द #Mumbai में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और होटल, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा- इस फैसले से राज्य में पैदा होंगे रोजगार#AadityaThackeray pic.twitter.com/gznhCYdX90
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिजनेस मैन भाविन पारीख ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह एक तरीके से अच्छा है. कारोबारी अंकित पटेल ने कहा कि मेरे हिसाब से इसका पॉजिटिव रिजल्ट आएगा अगर सेफ्टी पर ध्यान दिया जाए तो इससे मुंबई में रोजगार की कमी दूर होगी. कारोबारी निर्मल लोढ़ा के मुताबिक यह बहुत अच्छा फैसला है. खैर इससे ज्यादा रोजगार के अवसर आएंगे लेकिन फिर लोग 24/7 काम कर नहीं पाएंगे.
हाउसवाइफ वैशाली शाह ने कहा-मुझे नहीं लगता कि यह सही फैसला है. बेरोजगारी की समस्या कुछ हद तक दूर हो सकती है लेकिन सेफ्टी एक बहुत बड़ा मुद्दा बन जाएगा. छात्र अक्षत संबद ने कहा कि मेरा मानना है यह फैसला बहुत अच्छा है. रात में भी बाहर घूमने को मिलेगा. अक्षत की तरह निरव रुनवाल ने भी कहा कि अच्छा फैसला है. इससे हम जैसे युवाओं को रोजगार मिलेगा जो लोग दिन में काम करने के लिए खाली नहीं है वे खाली वक्त में काम कर पाएंगे. सिया चौधरी ने कहा-मुझे लगता है कि यह फैसला ठीक है लेकिन सिक्योरिटी और सेफ्टी को ध्यान में रखना चाहिए.
07:18 PM IST