IRCTC से कीजिए हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णोदेवी की यात्रा सिर्फ 6615 में
अगर आप होली मनाने के बाद उत्तर भारत की धार्मिक यात्रा पर निकलना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद किफायती टूर पैकेज लेकर आया है.
IRCTC की उत्तर दर्शन यात्रा 22 मार्च को शुरू होगी (फोटो- cpreecenvis.nic.in).
IRCTC की उत्तर दर्शन यात्रा 22 मार्च को शुरू होगी (फोटो- cpreecenvis.nic.in).
अगर आप होली मनाने के बाद उत्तर भारत की धार्मिक यात्रा पर निकलना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. इस विशेष टूर पैकेज का नाम है उत्तर दर्शन यात्रा. इसके तहत आप 7 दिन और छह रातों में हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णोदेवी की यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 6615 रुपये चुकाने होंगे और इस राशि में सभी टैक्स शामिल हैं.
An exclusive tour of Haridwar, Rishikesh and Vaishnodevi is all you need to feel at peace! As you visit these beautiful pilgrimage sites, #IRCTC has your accomodation, travel and meals covered. Wait for nothing and make your bookings today. Visit: https://t.co/SIywAGVDGm pic.twitter.com/jIhqkMDo6L
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 11, 2019
IRCTC द्वारा दी जानकारी के मुताबिक यात्रा 22 मार्च को शुरू होगी और 7 दिन/6 रातों तक चलेगी. स्टैंडर्ड कटेगरी के लिए प्रति व्यक्ति 6615 रुपये और कंफर्ट कटेगरी के लिए प्रति व्यक्ति 8085 रुपये टूर पैकेज का चार्ज है. इसके लिए अधिक जानकारी https://www.irctctourism.com पर पाई जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रा के लिए बोर्डिंग प्वाइंट इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, बैरागढ़, विदिशा, गंज बसोड़ा, बीना, झाँसी और ग्वालियर हैं. गाड़ी इंदौर से रात ढेड़ बजे चलेगी. यात्रा के दौरान स्लीपर क्लास और 3एसी, दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. यात्रा के दौरान ब्रेकफॉस्ट, लंच और डिनर और नाइट स्टे पैकेज में शामिल हैं. इसके लिए आपको अलग से खर्च नहीं करना है.
यात्रा के दौरान 23 मार्च को हरिद्वार, 23 मार्च को ऋषिकेश और 25 मार्च को माता वैष्णोदेवी के दर्शन होंगे. 23 मार्च को हरिद्वार में और 25 मार्च को कटरा में नाइट स्टे होगा.
09:06 PM IST