IRCTC ने शुरू की ये खास सर्विस! अब टिकट बुक करने हुआ सस्ता और आसान
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अपने समर प्लान तैयार कर लिया है. गर्मियों को देखते हुए रेलवे ने 14 समर स्पेशल ट्रेन घोषित की हैं.
IRCTC भी यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट सिस्टम को आसान और सस्ता बना रहा है. (फोटो: PTI)
IRCTC भी यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट सिस्टम को आसान और सस्ता बना रहा है. (फोटो: PTI)
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने पर रेलवे लगातार काम कर रही है. गर्मी की छुट्टियों के लिए एडवांस प्लानिंग से लेकर टिकट सिस्टम को आसान बनाने पर जोर दिया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अपने समर प्लान तैयार कर लिया है. गर्मियों को देखते हुए रेलवे ने 14 समर स्पेशल ट्रेन घोषित की हैं. बढ़ती डिमांड को देखते हुए हर जोन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है. वहीं, IRCTC भी यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट सिस्टम को आसान और सस्ता बना रहा है. इसके लिए उसने अपनी खास सर्विस भी शुरू की है.
क्या है IRCTC की नई सर्विस
इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने पेमेंट एग्रिगेटर सिस्टम iPay को शुरू किया है. अब यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट करने के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. IRCTC iPay में UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट की जा सकेगी. वहीं, इंटरनेशनल कार्ड से पेमेंट का भी विकल्प मौजूद होगा.
मिलेगा प्रीपेड कार्ड वॉलेट
IRCTC का यह पेमेंट गेटवे पूरी तरह से उसके कंट्रोल में होगा. इसमें प्रीपेड कार्ड वॉलेट जैसा विकल्प भी मिलेगा. इसकी खासियत यह है कि गेटवे और IRCTC के बीच पेमेंट फेल होने की संभावना पूरी तरह खत्म होंगी. अगर कोई ट्रांजेक्शन फेल होती है तो IRCTC सीधे बैंक से संपर्क करेगा. आईआरसीटीसी के मुताबिक, IRCTC iPay के लॉन्च होने से यात्रियों को अब किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी.
I-Pay is the most convenient payment gateway to make payments for the #traintickets booked on #IRCTC. To #book the train tickets, visit https://t.co/GWLI5iNu3x#AtoZwithIRCTC pic.twitter.com/FtgFyWzFkn
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 23, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सस्ता होगी टिकट बुकिंग, नहीं लगेगा चार्ज
IRCTC की ओर से किए गए ट्विट में बताया है कि यात्री अब डेबिट कार्ड के जरिए ई-टिकट बेहद आसानी से बुक कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें अब एक लाख रुपए तक के ट्रांजेक्शन पर कोई भी पेमेंट गेटवे चार्ज नहीं चुकाना होगा.
03:50 PM IST