नए साल में महंगा हुआ ट्रेन से सफर करना, रेलवे ने किराए में किया 4 पैसे का इजाफा
नए साल में रेलवे (Indian railway) ने किराए में इजाफा कर दिया है. किराए की नई दरें 1 जनवरी 2020 यानी आज से लागू हो गई हैं. किराए में प्रति किलोमीटर चार पैसे का इजाफा हुआ है.
नए साल में रेलवे (Indian railway) ने किराए में इजाफा कर दिया है. (Reuters)
नए साल में रेलवे (Indian railway) ने किराए में इजाफा कर दिया है. (Reuters)
नए साल में रेलवे (Indian railway) ने किराए में इजाफा कर दिया है. किराए की नई दरें 1 जनवरी 2020 यानी आज से लागू हो गई हैं. किराए में प्रति किलोमीटर चार पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन रेलवे ने किराए में इजाफे की घोषणा मंगलवार शाम को कर दी थी.
कितना बढ़ा नॉन एसी का किराया-
- स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर
- फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर
- सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर
मेल और एक्सप्रेस में नॉन एसी का किराया-
- स्लीपर क्लास - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
- सेकेंड क्लास - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
- फर्स्ट क्लास - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
एसी क्लास का किराया-
- एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
- एसी 3-टियर - 4 पैसे प्रति किलोमीटर
- एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
- एसी फर्स्ट क्लास- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
इन टिकट पर नहीं बढ़ा है किराया
रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, उपनगरीय सेवा के एकल यात्रा टिकट, मासिक एवं त्रैमासिक सीजन टिकटों के किराये में कोई इजाफा नहीं किया गया है. रेलवे विभाग के बढ़ाए हुए किराए के बाद उसकी आय में हर साल चार हजार करोड़ रुपए से लेकर पांच हजार करोड़ रुपए तक का इजाफा होगा.
Ministry of Railways revises the basic passenger fare as per revised passenger fare table published by Indian Railway Conference Association (IRCA), effective from January 1, 2020. pic.twitter.com/SFlDt0bIv1
— ANI (@ANI) December 31, 2019
सभी ट्रेनों का बढ़ा है किराया
बता दें कि राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत (टी-18), तेजस, हमसफर, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जनशताब्दी, राज्यरानी, युवा एक्सप्रेस, सुविधा ट्रेनों के अलावा पीक सीजन में चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेनों का किराया भी बढ़ गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कई सालों बाद बढ़ा है किराया
बता दें कि रेलवे के किराए में लंबे समय से इजाफा नहीं किया गया था. पिछले साल संसद की एक समिति ने सिफारिश की थी कि रेलवे को निश्चित अवधि में रेल यात्री किराये की समीक्षा करनी चाहिए. समिति ने किराए को व्यवहारिक बनाने की भी बात कही ताकि उससे रेलवे की आय बढ़ाई जा सके. यह सुझाव यात्री सेवाओं से अर्जित होने वाली रकम में कमी आने को देखते हुए दिया गया था. हालांकि, बजट में सरकार ने रेल किराये में वृद्धि नहीं की थी.
11:25 AM IST