भारतीय रेलवे की ये सेवा कुछ घंटों के लिए रहेंगी बंद, 139 से जुड़ी कई सेवाएं रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से दिल्ली स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार का काम किया जाना हैं. ये काम 22/23.02.2020 की रात पाँच घंटे तक चलेगा. 22.02.2020 को रात 11.45 बजे से दिनांक 23.02.2020 को सुबह 04.45 बजे तक ये काम चलेगी जिससे रेलवे की 139 सहित कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
भारतीय रेलवे की 139 सेवा कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे की 139 सेवा कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से दिल्ली स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार का काम किया जाना हैं. ये काम 22/23.02.2020 की रात पाँच घंटे तक चलेगा. 22.02.2020 को रात 11.45 बजे से दिनांक 23.02.2020 को सुबह 04.45 बजे तक ये काम चलेगी जिससे रेलवे की 139 सहित कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
ये सेवाएं रहेंगी प्रभावित
पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार का काम किए जाने के चलते इस दौरान कंप्यूट्राइजर रिजर्वेशन, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग और 139 पर पूछताछ सेवाएं बंद रहेंगी. तकनीकी काम पूरा होने की इन सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.
रेलवे ने 315 ट्रेनों को किया गया कैंसिल
इंडियन रेलवे ने 22 फरवरी 2020 (शनिवार) को 315 ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी आज कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इसमे सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके अलावा रेलवे ने 149 ट्रेनों के रुट्स में भी बदल दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल
रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई हैं. इस लिस्ट के अनुसार आज गोमती एक्सप्रेस, जम्मूतवी, कोलकाता एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी, किफायत, इंटरसिटी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लखनऊ आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों के नाम शामिल हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
यात्री इस रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस और डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट करके ट्रेन कैसिल के बारे में जानकारी मिल जाती है. यात्री 139 नंबर पर मैसेज करके भी आप ट्रेन कैंसिल के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.
12:27 PM IST