घर जाने के लिए स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, U.P और बिहार जाने के लिए कैंसिल ट्रेन को बहाल किया गया
रोजगार के लिए मुंबई और पुणे गए लोग कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए वापस अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. अचानक से बड़ी संख्या में लोगों के स्टेशन पर पहुंचने से भारतीय रेलवे की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. हालात को देखते हुए रेलवे ने लोकमान्य तिलक (LOKMANYA TILAK) से दरभंगा (DARBHANGA) के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 11061 की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है. पहले इस ट्रेन की सेवाओं को कैंसल कर दिया गया था.
भारतीय रेलवे ने यूपी और बिहार जाने के लिए इस ट्रेन की सेवा को बहाल किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने यूपी और बिहार जाने के लिए इस ट्रेन की सेवा को बहाल किया (फाइल फोटो)
रोजगार के लिए मुंबई और पुणे गए लोग कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए वापस अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. अचानक से बड़ी संख्या में लोगों के स्टेशन पर पहुंचने से भारतीय रेलवे की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. हालात को देखते हुए रेलवे ने लोकमान्य तिलक (LOKMANYA TILAK) से दरभंगा (DARBHANGA) के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 11061 की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है. पहले इस ट्रेन की सेवाओं को कैंसल कर दिया गया था.
जनता कर्फ्यू में भी चलेगी ये ट्रेन
लोकमान्य तिलक से दरभंगा के बीच चलाई जा रही ये एक्सप्रेस ट्रेन को 21.03.2020 और 22.03.2020 को चलाने का चलाने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि 22.03.2020 को देशभर में जनता कर्फ्यू के बावजूद लोकमान्य तिलक और दरभंगा के बीच चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे (Thane), कल्याण (Kalyan), इंगतपुरी (Ingatpuri), नासिक रोड (Nashik Road) , मनमाड़ (Manmad), चालीसगांव (Chalisgaon), जलगांव (Jalgaon), भुसावल (Bhusawal), बुरहानपुर (Burhanpur), खांडवा (Khandwa), इटारसी (Itarsi), जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni), मईहर (Mayhar), सतना (Satna), मानिकपुर (Manikpur), नैनी (Naini), प्रयागराज (Prayagraj), ज्ञानपुर रोड (Gyanpur Road), वाराणसी (Varanasi), औडिहार (Audihar), बलिया (Ballia), छपरा (Chapra), सोनपुर (Sonpur), हाजीपुर (Hajipur), भगवानपुर (Bhagwanpur), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), समस्तीपुर (Samastipur), दरभंगा (Darbhanga).
TRENDING NOW
हजारों ट्रेनें हुईं कैंसिल
कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू का पालन करने का आवाहन किया है. भारतीय रेलवे ने भी जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए देश भर में ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. रेलवे ने लोकल ट्रेनों के साथ ही मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया है.रेलवे ने 22 मार्च को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और सिकंद्राबाद में सभी सबरबन सेवाओं को कम से कम चलाने का फैसला लिया है. जोनल रेलवे को अधिकार दिए गए हैं कि वो अगर बहुत जरूरत हो तो ही लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला लें. रेलवे ने 21 मार्च की रात 12 बजे से 22 मार्च की रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. जो पैसेंजर ट्रेनें 22 मार्च की सुबह 7 बजे के पहले से ही चल रही होंगी वे सामान्य तरीके से अपनी यात्रा को पूरा करेंगी. रेलवे ने अपनी सभी मंडलों को निर्देश दिए हैं कि अगर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम हो तो उन ट्रेनों को कैंसिल कर दें.
मेल, एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें भी कैंसिल
रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों को 22 मार्च की सुबह 4 बजे से रात 10 बजे के बीच कैंसिल करने का फैसला लिया है. इस फैसले से लगभग 1300 ट्रेनों पर असर पड़ेगा. जो लम्बी दूरी की ट्रेनें सुबह 7 बजे से पहले से चल रही होंगी वो सामान्य तरीके से अपनी यात्रा को पूरा करेंगी.
01:38 PM IST