भीषण गर्मी ने कर दिया हाल बेहाल, पैसेंजर्स ने रेलवे से की एसी गाड़ियों को बढ़ाने की मांग
Indian Railways AC Train: मुंबई में तापमान में वृद्धि होने से ज्यादातर यात्री वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में यात्रा करना पसंद कर रहे है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways AC Train: मुंबई में तापमान में वृद्धि होने से ज्यादातर यात्री वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में यात्रा करना पसंद कर रहे है. अधिकारियों ने जानकारी दी. पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जोनल रेलवे में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों के शुरु किये जाने के बाद से बीते छह मई को पश्चिम रेलवे ने सबसे ज्यादा टिकट (3,737) बेचे.
कितने लोग करते हैं लोकल ट्रेनों से सफर
अधिकारी ने कहा कि इस महीने 6 मई तक 1,60,645 कार्ड (एकल या वापसी यात्रा) टिकट बुक किए गए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है. पश्चिम रेलवे के आंकड़ो के अनुसार, वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में औसतन यात्रियों की संख्या मई 2023-24 में 1,06,925 थी और मई 2024-25 में अब तक 1,52,682 है.
बढ़ रही है एसी ट्रेनों की मांग
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर एसी ट्रेन यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखी है. अधिकारी ने बताया कि मध्ये रेलवे ने सीजन में कुल 2,280 एसी टिकट बेचे और दो मई तक उपनगरीय नेटवर्क में कुल 1,49,186 यात्रियों की संख्या दर्ज की.
TRENDING NOW
पश्चिम रेलवे अपने उपनगरीय खंड पर सात रेक के साथ सोमवार से शुक्रवार तक 96 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है. मध्य रेलवे प्रतिदिन 66 उपनगरीय एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है.
02:07 PM IST