होली में बिना टेंशन करें सफर, रेलवे ने किया कंफर्म टिकट का इंतजाम, देखें स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल
Holi Special Trains: होली के मौके पर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में मुंबई सेंट्रल से हावड़ा तक एक जोड़ी ट्रेन का ऐलान किया है. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस और जबलपुर, ओखा-मदुरै के बीच फेरों में विस्तार किया गया है.
Holi Special Trains: होली में घर जाने के लिए ट्रेन का कंफर्म टिकट सबसे बड़ा सिरदर्द होता है. हालांकि, रेलवे द्वारा यात्रियों को राहत देते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब मुंबई सेंट्रल से हावड़ा की तरफ एक जोड़ी ट्रेन का ऐलान किया है. इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस और जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेनों के फेरे में बढ़ोत्तरी हुई है. इसके अलावा ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे में भी विस्तार हुआ है.
Holi Special Trains: हावड़ा-मुंबई सेंट्रल ट्रेन का टाइम टेबल, इन स्टेशन पर होगा ठहराव
हावड़ा-मुंबई सेंट्रल ट्रेन (08843) 25 मार्च 2024 को सुबह तीन बजे हावड़ा से रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन शाम 06.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में मुंबई सेंट्रल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (08844) 27 मार्च 2024 मुंबई सेंट्रल से सुबह 10.35 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 08.05 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में बोरेवली, बोईसर,वलसाद, भेस्तान, नंदूबार, भुवसाल,बदनोर, नागपुर, गोंडिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, और खड़कपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
Holi Special Trains: ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे को किया विस्तार
ट्रेन संख्या 09520 ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल को 29 अप्रैल, 2024 तक विस्तारित कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 09519 मदुरै-ओखा साप्ताहिक स्पेशल को 3 मई, 2024 तक विस्तारित कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 09520 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 18 मार्च, 2024 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Holi Special Trains: बांद्रा टर्मिनल-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ट्रेन संख्या 02133 बांदा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को 29 जून, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन हर शुक्रवार को जबलपुर से शाम पांच बजे प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन दोपहर 02.10 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन को 28 जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, नर्मदापुरम पर रुकेगी.
02:46 PM IST