छठ पूजा में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन रूट्स के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें, चेक करें तारीख और शेड्यूल
Chhath Special Train for UP and Bihar: पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पर्व पर लोग दूर-दूर से अपने घर आते हैं. इसलिए भीड़ को देखते हुए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है.
छठ पूजा में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन रूट्स के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें, चेक करें तारीख और शेड्यूल
छठ पूजा में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन रूट्स के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें, चेक करें तारीख और शेड्यूल
Chhath Special Train for UP and Bihar: पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार के लिए लोग दूर-दूर से अपने घर आते हैं. इसलिए भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. यहां चेक करें रूट्स और टाइम टेबल.
इन रुट्स पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि उधना सूरत हॉलिडे स्पेशल ट्रेन दिवाली और छठ की अतिरिक्त भीड़ के कारण सूरत/उधना क्षेत्र से सुविधा के लिए पहले अधिसूचित के अलावा निम्नलिखित अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है.
उधना सूरत हॉलिडे स्पेशल नवीनतम अपडेट (14 नवंबर 17:30 बजे)- दिवाली और छठ की अतिरिक्त भीड़ के कारण सूरत/उधना क्षेत्र से सुविधा के लिए पहले अधिसूचित के अलावा निम्नलिखित अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई गयी हैं।@Gmwrly @WesternRly@RailMinIndia@vabhis pic.twitter.com/1gF3Vh3dmm
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) November 15, 2023
ये रही लिस्ट
16 नवंबर को ट्रेन नंबर 09019- उधना - कटिहार ( उधना से 06:00 बजे प्रस्थान) करेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09021 उधना -पुरी (उधना से 22:00 बजे प्रस्थान) करेगी. वहीं 17 नवंबर को ट्रेन नंबर 09015 उधना- न्यू जलपाईगुड़ी (उधना से 14:00 बजे प्रस्थान) बजे प्रस्थान करेगी.
इन रुट पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
रेलवे के ट्वीट के अनुसार, गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर 2023 ( गुरुवार) को पुणे स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, 20.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 20.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन ( शुक्रवार को) 11.40 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,19.45 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.
ये है कोच डीटेल
इस ट्रेन में 12 3AC डब्बे, 01 जनरेटर कार और 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 डिब्बे होंगे. ये ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
इन रूट पर चलाई जा रही ट्रेन
अगर आप मुंबई से दानापुर जाना चाहते हैं तो यहां से चार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से हर शनिवार यानी 18.11.2023 और 25.11.2023 को 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार यानी 19.11.2023 और 26.11.2023 (2 सेवाएं) को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. इस ट्रेन का हल्ट दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर और आरा होगा.
इन रुट पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
रेलवे के ट्वीट के अनुसार, गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर 2023 ( गुरुवार) को पुणे स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, 20.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 20.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन ( शुक्रवार को) 11.40 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,19.45 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.
ये है कोच डीटेल
इस ट्रेन में 12 3AC डब्बे, 01 जनरेटर कार और 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 डिब्बे होंगे. ये ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
इन रूट पर चलाई जा रही ट्रेन
अगर आप मुंबई से दानापुर जाना चाहते हैं तो यहां से चार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से हर शनिवार यानी 18.11.2023 और 25.11.2023 को 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार यानी 19.11.2023 और 26.11.2023 (2 सेवाएं) को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. इस ट्रेन का हल्ट दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर और आरा होगा.
दिवाली एवं छठ पूजा त्योहार के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक अतिरिक्त एकतरफा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी I
— Central Railway (@Central_Railway) November 14, 2023
➡️01109 पुणे - दानापुर विशेष-
बुधवार दिनांक 15 नवंबर को पुणे से 23.45 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
➡️हाल्ट- यह गाडी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव,… pic.twitter.com/RtrYqnvRso
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां चेक करें रुट्स
दिवाली एवं छठ पूजा त्योहार के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक अतिरिक्त एकतरफा विशेष गाड़ी चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 01109 पुणे - दानापुर विशेष-बुधवार दिनांक 15 नवंबर को पुणे से 23.45 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का हॉल्ट दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन होगा. इसमें कुल 21 ICF डिब्बे होंगे. इसमें स्लीपर क्लास के 8 डिब्बे. सामान्य द्वितीय श्रेणी के 2 डब्बे और एसी थ्री में 01 डब्बा होगा.
11:05 AM IST