यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
Diwali Chhath Puja Special Train: मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे/मुंबई और दानापुर के बीच 4 अतिरिक्त पूजा/दिवाली/छठ त्योहार स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है.
यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
Diwali Chhath Puja Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से हर साल फेस्टिवल के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जाता है. अगर आप भी घर जाना चाहते हैं और अब तक टिकट नहीं मिल पायी है तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे/मुंबई और दानापुर के बीच 4 अतिरिक्त पूजा/दिवाली/छठ त्योहार स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है.
मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे/मुंबई और दानापुर के बीच 4 अतिरिक्त पूजा/दिवाली/छठ त्योहार स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।
— Central Railway (@Central_Railway) November 13, 2023
🟠पुणे-दानापुर स्पेशल- 2 सेवाएं (17 आईसीएफ डिब्बे)-
➡️01481 पुणे-दानापुर स्पेशल-
13.11.2023 (सोमवार) को पुणे से 19.55 बजे रवाना… pic.twitter.com/ey12lkcQyc
मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे/मुंबई और दानापुर के बीच 4 अतिरिक्त पूजा/दिवाली/छठ त्योहार स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।
— Central Railway (@Central_Railway) November 13, 2023
🟠पुणे-दानापुर स्पेशल- 2 सेवाएं (17 आईसीएफ डिब्बे)-
➡️01481 पुणे-दानापुर स्पेशल-
13.11.2023 (सोमवार) को पुणे से 19.55 बजे रवाना… pic.twitter.com/ey12lkcQyc
मध्य रेल चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन
मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे/मुंबई और दानापुर के बीच 4 अतिरिक्त पूजा/दिवाली/छठ त्योहार स्पेशल चलाने का ऐलान किया है. जिसमें पुणे-दानापुर स्पेशल की दो ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसमें 17 डिब्बे होंगे. इस ट्रेन का नाम पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन है. उस ट्रेन का नंबर 01481 है. अभी जाकर रेलवे की साइट पर टिकट बुक कर लें, ताकि बाद में वेटिंग टिकट का झंझट हो.
यहां चेक करें टाइमिंग
दूसरी ट्रेन पुणे से 19.55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का नंबर 01482 और नाम दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन है. 15.11.2023 (बुधवार) को दानापुर से 06.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर और आरा हॉल्ट पर रुकेगी. इसमें 17 आईसीएफ कोच, एक एसी 3-टियर, 4 नॉन-एसी चेयर कार, 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे.
पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल
पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से चलाई जाएगी. यह सिर्फ एक तरफा ट्रेन होगी. इसमें 19 आईसीएफ कोच होंगे.01483 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 14.11.2023 (मंगलवार) (एक तरफा ) को 19.55 बजे पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का हॉल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर और आरा होगा. इस ट्रेन में 19 आईसीएफ कोच - एक एसी 3-टियर, 9 स्लीपर क्लास, 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 गार्ड ब्रेक वैन होगा.
सीएसएमटी-दानापुर विशेष
सीएसएमटी-दानापुर विशेष ट्रेन में 20 आईसीएफ कोच होंगे. यह ट्रेन का नंबर 01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल है. यह 14.11.2023 (मंगलवार) को 23.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी (एक तरफा ) और तीसरे दिन 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसका हॉल्ट दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर और आरा होगा. इसमें 20 आईसीएफ कोच - एक एसी 2-टियर, एक एसी 3-टियर, 7 स्लीपर क्लास, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी और इसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 पार्सल वैन होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अवाला कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है...यहां चेक करें लिस्ट..
उधना सूरत हॉलिडे स्पेशल नवीनतम अपडेट (12 नवंबर 19.00 बजे)- दिवाली और छठ की अतिरिक्त भीड़ के कारण सूरत/उधना क्षेत्र से सुविधा के लिए पहले अधिसूचित के अलावा निम्नलिखित अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई गयी हैं.
उधना सूरत हॉलिडे स्पेशल नवीनतम अपडेट (12 नवंबर 19.00 बजे)- दिवाली और छठ की अतिरिक्त भीड़ के कारण सूरत/उधना क्षेत्र से सुविधा के लिए पहले अधिसूचित के अलावा निम्नलिखित अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई गयी हैं।@Gmwrly@WesternRly@RailMinIndia@vabhis pic.twitter.com/kTAhuKptJD
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) November 13, 2023
To clear the extra rush of passengers of Diwali and Chatt Pooja, the following unreserved special trains will be operated on 13/11/23 - 09029 from Udhna at 06:00hrs to Jaynagar - 09031 from Udhna at 14:00hrs to Katihar - 09195 from Udhna at 22.00hrs to Bhagalpur@Gmwrly@vabhis pic.twitter.com/84bIi9uFNj
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) November 13, 2023
पटना-आनंद विहार टर्मिनस एवं दानापुर-साहिबगंज छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन.
पटना-आनंद विहार टर्मिनस एवं दानापुर-साहिबगंज छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन।#FestivalSpecialTrain2023 pic.twitter.com/3tqXoZFTnY
— East Central Railway (@ECRlyHJP) November 13, 2023
04:27 PM IST