छठ पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट का अभी भी है मौका, दिल्ली से लेकर बिहार तक इन 38 ट्रेनों में मिल जाएगी कंफर्म सीट
Chhath Festive Special Trains: छठ पर घर जाने वाले पैसेंजर्स को कंफर्म ट्रेन सीट देने के लिए रेलवे दिल्ली से लेकर बिहार तक 38 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
Chhath Festive Special Trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार आ चुके हैं. अगर आपको अभी तक ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. अंतिम समय में भी लोगों को दिवाली के मौके पर सफर के लिए ट्रेन टिकट के लिए उत्तर रेलवे 12 जोड़ी ट्रेनों में 38 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.
रेलवे चला रही है ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
02250/02249 नई दिल्ली-पटना जं-नई दिल्ली आरक्षित राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे)
02250 नई दिल्ली-पटना जं आरक्षित राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.11.2023 एवं 21.11.2023 को नई दिल्ली से साँय 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे पटना पहूँचेगी . वापसी दिशा में 02249 पटना जं- नई दिल्ली आरक्षित राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.11.2023, एवं 22.11.2023 को पटना जं से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 0900 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी . वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, तथा आरा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी .
02246/02247 नई दिल्ली-पटना जं-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे)
02246 नई दिल्ली –पटना जं0 आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक, 18.11.2023 और 19.11.2023 को नई दिल्ली से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.50 बजे पटना जं0 पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02247 पटना जं0- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.11.2023 और 20.11.2023 को पटना जं0 से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । इकोनॉमी वातानुकूलित डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
04038/04037 दिल्ली जं- आजमगढ़- दिल्ली जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04038 दिल्ली जं- आजमगढ़ आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.11.2023 को दिल्ली जं से साँय 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11:20 बजे आजमगढ़ पहूँचेगी . वापसी दिशा में 04037 आजमगढ़-दिल्ली जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.11.2023 को आजमगढ़ से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 0450 बजे दिल्ली जं पहूँचेगी . वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी तथा शाहगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी .
05527/05528 दरभंगा -दिल्ली जं - दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी (06 फेरे)
05527दरभंगा-दिल्ली जं स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.11.2023 से 07.12.2023 तक प्रत्येक वीरवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01:30 बजे दिल्ली जंपहूँचेगी . वापसी दिशा में 05528 दिल्ली जं -दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली जं से दोपहर 03:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03:45 बजे दरभंगा पहूँचेगी . वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर जं, बस्ती, गोंडा जं, सीतापुर जं, मुरादाबाद, तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
03227/03228 आरा - आनन्द विहार टर्मिनल -आरा स्पेशल रेलगाड़ी (14 फेरे)
03227 आरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 13.11.2023, 15.11.2023, 18.11.2023, 22.11.2023, 25.11.2023, 29.11.2023 एवं 02.12.2023 को आरा से दोपहर 03.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:15 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी . वापसी दिशा में 03228 आनन्द विहार टर्मिनल -आरा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 14.11.2023, 16.11.2023, 19.11.2023, 23.11.2023, 26.11.2023, 30.11.2023, एवं 03.12.2023 को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 0400 बजे आरा पहूँचेगी. शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे बिहिया, डुमराँव, बक्सर, गहमर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
04018/04017 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
04018 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.11.2023, 21.11.2023, 24.11.2023 एवं 27.11.2023 को नई दिल्ली से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहूँचेगी . वापसी दिशा में 04017 बापूधाम मोतिहारी- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.11.2023, 22.11.2023, 25.11.2023 एवं 28.11.2023 को बापूधाम मोतिहारी से दोपहर 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 0115 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी . वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं, गोंडा, पनियहवा, नरकटियागंज, बेतिया,तथा सगौली जं स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
08:00 AM IST