Chhath Trains: रेलवे के 2.4 लाख पैसेंजर्स की हो गई मौज, दिवाली -छठ के लिए इन रूट्स पर चलेंगे 144 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
Chhath Special Trains: पैसेंजर्स की सुविधा के लिए वेस्टर्न रेलवे महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक 144 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चला रही है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Chhath Special Trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम समय के मुकाबले कई गुना तक भीड़ बढ़ जाती है. पैसेंजर्स को इस समस्या से राहत देने के लिए रेलवे लगातार फेस्टव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. जिससे उन्हें कंफर्म सीट मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो. ऐसे ही वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने बताया कि वो 16 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.
छठ के लिए चलाई जा रही हैं ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
1. ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल [06 फेरे]
ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सृपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रिवार को 11.05 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी. और अगले दिन 15:25 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी. यह ट्रेन 12 नवंबर, 2023 से 26 नवंबर, 2023 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 18.25 बजे कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करेगी. और अगले दिन 22.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 13 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं मे बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोय, गंगापुर सिटी, भसतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बिल्हौर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
2. ट्रेन संख्या 09025/09026 बलसाड-दानापुर स्पेशल (साप्ताहिक) [16 फेरे]
ट्रेन संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे वलसाड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 06 नवंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बने वलसाड पहुंचेगी. यह ट्रेन 07 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक चलेगी.यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिबकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
3. ट्रेन संख्या 09415/09416 बांद्रा टर्मिनस- गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [16 फेरे]
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन संख्या 09415 बांड्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 19.25 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. यह ट्रेन 09 नवंबर, 2023 से 28 दिसंबर, 2023 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 00.30 बजे गांधीधाम से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 09 नवंबर, 2023 से 28 दिसंबर, 2023 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, भ्रांगध्रा, सामाखयाली और भचाऊ स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
4. ट्रेन संख्या 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस- भावनगर स्पेशल [16 फेरे]
ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस - भावनगर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 09.15 बजे बांड्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 10 नवंबर, 2023 से 29 दिसंबर, 2023 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09208 भावनगर टर्मिनस - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 14.50 बजे भावनगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 09 नवंबर, 2023 से 28 दिसंबर, 2023 तक चलेगी.यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीचली, वापी, सुरत, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेड क्लास कोच होंगे.
5. ट्रेन संख्या 09057/09058 उधना - मंगलुरु स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) (वाया बसई रोड) [36 फेरे]
ट्रेन संख्या 09057 उधना - मंगलुरु स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 19.45 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.10 बजे मंगलुरु पहुंचेगी. यह ट्रेन 03 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09058 मंगलुरु - उधना स्पेशल प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 21.10 बजे मंगलुरु से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 04 नवंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कैनाकोना, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमता, मुर्देश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा, उड्ठपी, मुल्फी और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
6. ट्रेन संख्या 09325/09326 इंदौर-भिवानी स्पेशल (साप्ताहिक) [18 फेरे]
ट्रेन संख्या 09325 इंदौर-भिवानी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 19.20 बने इंदौर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.10 बजे भिवानी पहुंचेगी. यह ट्रेन 03 नवंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09326 भिवानी-इंदौर स्पेशल प्रत्पेक शनिवार को 14.45 बजे भिवानी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन 04 नवंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर सकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेड क्लास कोच होंगे.
7. ट्रेन संख्या 09324/09323 इंदौर-पुणे स्पेशल (साप्ताहिक) [18 फेरे]
ट्रेन संख्या 09324 इंदौर-पुणे स्पेशल प्रत्येक बृधवार को 11.15 बजे इंदौर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.10 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन 01 नवंबर 2023 से 27 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 05.10 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.55 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन 02 नवंबर 2023 से 28 दिसंबर 2023 तक चलेगी.पह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, कलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोनावाला स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं.
8. ट्रेन संख्या 09007/09008 बलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [18 फेरे]
ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 13.50 बजे वलसाड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी. यह ट्रेन 02 नवंबर 2023 से 28 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09008 भियानी - वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 14.45 बजे भिवानी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी. यह ट्रेन 03 नवंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, बडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपूर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
02:27 PM IST