रेलवे स्टेशन पर उठा सकते हैं एयरपोर्ट जैसी सुविधा का लाभ, जानिए क्या है Executive Lounge
अगर आप रेल यात्रा के दौरान लग्जरी सफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप IRCTC की एग्जीक्यूटिव लाउंज सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
लंबे सफर के लिए रेल यात्रा सबसे आरामदायक मानी जाती है. IRCTC यात्रियों के सफर को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए नए प्रयोग करता है. कई बार यात्रियों को ट्रेन लेट होने या अन्य कारणों से काफी लंबा इंतजार करना पड़ जाता है. ऐसे में IRCTC की ओर से दी जाने वाली EXECUTIVE LOUNGE की सुविधा यात्रियों के लिए सुविधाजनक हो सकती है. यहां यात्री कई सारी सुविधाओं का आनंद लेते हुए इंतजार कर सकते हैं. इस सुविधा को देश के कई बड़े रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया है.
यहां उठाएं फायदा
राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भी आप ये सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो आप दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म -1, पहाड़गंज साइड, आईटीबी कार्यालय के पास पहली मंजिल और प्लेटफॉर्म नंबर 16, न्यू स्टेशन बिल्डिंग, अजमेरी गेट साइड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास इस फैसिलिटी का यूज कर सकते हैं. इस लाउंज में रहने के लिए यात्रियों को 1 घंटे के लिए 150 रुपए फीस देना होती है. इसके बाद 99 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से यात्री इसका फायदा उठा सकते हैं. इस एक घंटे में आपको कई तरह की सुविधाएं जैसे कि टीवी, टॉयलेट, बाथरूम साथ ही खाने जैसी सुविधा मिलती है. खाने के लिए आपको अलग से शुल्क देना होता है.
While you wait for you #train, #relax & #enjoy #WiFi , hot #meal , beverage & more at #IRCTC Executive Lounge. Facility available in select railway station across India. Pre-book on https://t.co/e14vjdPrzt to enjoy the services@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 15, 2022
खाने का शुल्क
ब्रेकफास्ट- 250 रुपये (वेज)
ब्रेकफास्ट- 300 रुपये (नॉन-वेज)
लंच- 325 रुपये (वेज)
लंच- 385 रुपये (वेज)
डिनर- 325 रुपये (वेज)
डिनर- 385 रुपये (वेज)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यहां मिलेगी सुविधा
रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा देश के कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर मिलेगी. यह सुविधा दिल्ली के रेलवे स्टेशन के अलावा, आगरा स्टेशन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, भागलपुर रेलवे स्टेशन, मुंबई स्टेशन, जयपुर स्टेशन, कोलकाता, वाराणसी और सियालदह स्टेशन पर मिलेगी.
ऐसे करें बुकिंग
यहां बुकिंग करने के लिए आप irctc की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा बुकिंग कर सकते हैं.
11:15 AM IST