जिम कॉर्बेट जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन, जान लें टाइमिंग
Summer Special Trains: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से पैसेंजर्स की सुविधा और ट्रेनों में लोगों की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है.
जिम कॉर्बेट जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन, जान लें टाइमिंग
जिम कॉर्बेट जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन, जान लें टाइमिंग
Summer Special Trains: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ भी देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए रेलवे ने भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. गर्मी की छुट्टियों में फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्रेन में कंफर्म सीट की चिंता मत करिए आप गर्मी की छुट्टियों में जिम कॉर्बेट घूमने का प्लान कर सकते हैं.
आवश्यक सूचना!
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) April 20, 2024
रेल यात्रियों की सुविधा हेतु
05043/05044 रामनगर-लखनऊ-रामनगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शुक्र व शनिवार को तथा लखनऊ से 26 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शुक्र व शनिवार को किया जायेगा। pic.twitter.com/OmWG3e0Lij
इन रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
गर्मी में यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल गाड़ी चलाने का ऐलान किया है. गाड़ी संख्या 05043/05044 रामनगर-लखनऊ-रामनगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का ऐलान किया है. इसके अलावा गाड़ी संख्या रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक (20 ट्रिप), गाड़ी संख्या 05044 लखनऊ से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को दिनांक 26 अप्रैल से 29-06-24 तक (20 ट्रिप) चलाई जाएगी.
यहां चेक करें कोच संख्या
GSLRD- 02
2nd AC- 01
3rd AC- 02
sleeper- 03
सेकंड AC चेयर कार- 04
AC चेयर कार- 01
Second AC-02
कुल कोच- 15
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
05043/05044 रामनगर-लखनऊ-रामनगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शुक्र और शनिवार और लखनऊ से 26 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शुक्र और शनिवार को किया जायेगा.
कैसे होगी बुकिंग
ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी. विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें.
यहां चेक करें रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. 04707/04708, बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में 02 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे. वहीं, भगत की कोठी(जोधपुर)-बेंगलुरु भगत की कोठी (जोधपुर) (04809/04810) में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
बिहार जाने के लिए समय स्पेशल ट्रेन
बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. गर्मियों की छुट्टियों में घर जाने के लिए रेलवे ने कंफर्म सीटों का इंतजाम कर दिया है. रेलवे द्वारा पटना जंक्शन से नई दिल्ली, नई दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार टर्मिनस से छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा छपरा से पनवेल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. यात्रियों को रेलवे ने सलाह दी है कि वह ट्रेन का टाइम टेबल चेक करने के बाद अपनी यात्रा की योजनाएं बनाए.
08:56 PM IST