Diwali Special train: दिवाली में रेलवे ने दिया स्पेशल ट्रेनों का गिफ्ट, कंफर्म टिकट की टेंशन खत्म, चेक करें शेड्यूल
Diwali Special Train: दिवाली के मौके पर रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलेव ने उत्तराखंड के लालकुआं से कानपुर अनवरगंज, गोरखपुर से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. चेक करें टाइम टेबल और रूट्स.
Diwali Special Train: देशभर में दिवाली और छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यात्री महीनों पहले से ही घर जाने के लिए प्लान कर रहे हैं. रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलेव ने उत्तराखंड के लालकुआं से कानपुर अनवरगंज, गोरखपुर से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. वहीं, छठ के लिए नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस स्टेशन से बिहार के छपरा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यही नहीं, वेरावल से सूरत के लिए प्रत्येक मंगलवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
Diwali Special Train: लालकुआं-कानपुर अनवरगंज-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
05306/05305 लालकुआं-कानपुर अनवरगंज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी लालकुआँ से 07 नवम्बर से 29 दिसम्बर,2023 तक प्रत्येक मगंलवार,बुधवार,शुक्रवार व रविवार तथा कानपुर अनवरगंज से 08 नवम्बर से 30 दिसम्बर,2023 तक प्रत्येक बुधवार,बृहस्पतिवार,शनिवार व सोमावर को चलाई जाएगी. 05023/05024 गोरखपुर-दिल्ली-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 05 नवम्बर से 03 दिसम्बर,2023 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से एवं 06 नवम्बर से 04 दिसम्बर,2023 तक हर सोमवार को दिल्ली से पांच फेरों के लिये किया जायेगा.
Diwali Special Train: छपरा- आनंद विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
05115/05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 08 से 29 नवम्बर,2023 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से एवं 09 से 30 नवम्बर,2023 तक हर बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से किया जायेगा. ट्रेन नंबर 09018 वेरावल-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को वेरावल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 07, 14, 21 और 28 नवंबर, 2023 को वेरावल से चलेगी.
Diwali Special Train: सूरत वेरावल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
ट्रेन नंबर 09017 सूरत-वेरावल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सूरत से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.05 बजे वेरावल पहुंचेगी. यह ट्रेन 06, 13, 20 और 27 नवंबर, 2023 को चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मालीया हाटीना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, गोंडल, राजकोट, अहमदाबाद एवं वडोदरा स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन संख्या 09018 एवं 09017 की बुकिंग 05.11.2023 (रविवार) से शुरू होगी.
06:14 PM IST