दिल्ली मेट्रो ने हासिल किया एक और माइलस्टोन, इस रूट पर 100 किमी की टॉप स्पीड पर भागेगी आपकी ट्रेन
Delhi Metro Airport Express Line: दिल्ली मेट्रो ने अपने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की ऑपरेशनल स्पीड को आज से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है.
(Source: DMRC Twitter)
(Source: DMRC Twitter)
Delhi Metro Airport Express Line: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की ऑपरेशनल स्पीड बुधवार से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है. DMRC ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि येलो लाइन, ब्लू लाइन और रेड लाइन आदि जैसे नियमित गलियारों पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की औसत गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन का ऑपरेशन 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति तक किया जा सकता है और जबकि बुधवार से इसे बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया.
देश की सबसे तेज मेट्रो लाइन
DMRC ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली मेट्रो ने आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली-द्वारका सेक्टर 21) पर अपनी मेट्रो ट्रेनों की गति बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा कर एक और तकनीकी उपलब्धि हासिल की है. यह 100 KMPH की गति वाली ट्रेनों वाली एकमात्र मेट्रो लाइन बन जाती है.
Delhi Metro has achieved yet another technological feat today by increasing speed of its Metro trains on Airport Express Line (New Delhi-Dwarka Sec21) to 100 KMPH. It becomes the only Metro Line to have trains with a speed of 100 KMPH. To read more, visit https://t.co/bQKbvLK7VW pic.twitter.com/xftuUY3Suf
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 22, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DMRC ने कहा, "मेट्रो ट्रेनों की ऑपरेशनल स्पीड में वर्तमान वृद्धि के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर कुल यात्रा का समय लगभग 21 मिनट होगा. 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भारत में सबसे तेज मेट्रो कनेक्शन है जो निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करती है."
120 किमी तक जाएगी स्पीड
अधिकारी ने कहा कि यह उन्नत प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया गया है. DMRC के अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन की गति को बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना है और यह उस परियोजना की शुरुआत है. अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में, नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने में लगभग 25 मिनट लगते हैं. उन्होंने कहा कि गति में वृद्धि के बाद यात्रा का समय तीन-चार मिनट कम हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:42 PM IST