Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ यात्रा करने वालों कि लिए खुशखबरी! पहली रैपिड रेल का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली भारत की पहली रैपिड रेल का प्रधानमंत्री मोदी नवरात्र में उद्घाटन कर सकते है. जल्द ही उद्घाटन की तारीख तय कर दी जाएगी. दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर एक सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है.
दिल्ली–मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक है. इसकी लंबाई 17 किलोमीटर है.
दिल्ली–मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक है. इसकी लंबाई 17 किलोमीटर है.
Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि दिल्ली-मेरठ देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर के प्राइमरी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड एक्स रेल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके फर्स्ट फेज का शुभारंभ इसी महीने होगा. गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. माना जा रहा है कि 16 से 18 अक्टूबर के बीच कोई भी तारीख तय की जा सकती है. कार्यक्रम स्थल पर उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं.
CM योगी लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के आने से पहले सभी तैयारियां को परखना चाहते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंच सकते हैं और तैयारी का जायजा ले सकते हैं. उससे पहले सोमवार (9 अक्टूबर) को गाजियाबाद के डीएम और पुलिस कमिश्नर ने तैयारी का जायजा लिया और समीक्षा की. अधिकारियों ने स्टेशन में टिकट काउंटर, चेकिंग प्वाइंट, सामान जांचने की एक्सरे मशीन देखने के बाद पीएम मोदी के आने-जाने का रास्ता देखा.
जोरों शोरों से हो रहीं उद्घाटन की तैयारी
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, डीएम राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) अफसरों के साथ सोमवार को रैपिड एक्स के तैयार हो चुके स्टेशनों का दौरा किया. कहा जा रहा है कि उदघाटन के बाद एक जनसभा होगी. इसके लिए वसुंधरा सेक्टर–8 स्थित मैदान में मंच बनाने की तैयारी है. सोमवार को यहां दिनभर साफ सफाई का काम चलता रहा. सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद प्रशासन को प्रधानमंत्री का मौखिक कार्यक्रम बता दिया है. इसके बाद ही ये तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हुई हैं. हालांकि पीएमओ से लिखित प्रोग्राम आने का इंतजार है.
आसान होगा दिल्ली-मेरठ सफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर एक सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है. ये दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ेगा. 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली–मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक है. पहले सेक्शन की लंबाई 17 किलोमीटर है. इसके बीच में कुल 5 स्टेशन हैं, जो पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. यहां रैपिड रेल को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर उसकी हर लेवल की टेस्टिंग की जा चुकी है.
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की शुरुआत से लोगों को जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही. साथ ही वे बिना किसी परेशानी के दिल्ली-मेरठ के बीच सफर कर पाएंगे और इससे दिल्ली के प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी. इसे डीएमआरसी (DMRC) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के मेट्रो नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:17 PM IST