हादसे के बाद पहली बार बालासोर स्टेशन पहुंची शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस, दुर्घटनास्थल को भी किया पार
Odisha Balasore Rail Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के पांच दिन बाद शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन ने बालासोर और बहानागा बाजार स्टेशन को पार किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है.
Odisha Balasore Rail Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को शालीमार- चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस- यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई थी. हादसे के लगभग पांच दिन बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के शालीमार से आज पहली बार चलाई गई. ट्रेन देर शाम ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन पहुंच गई है. आपको बता दें कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है.
दो स्टेशनों से गुजरी कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बालासोर स्टेशन पहुंच गई. ट्रेन यात्रियों से भरी हुई है. इसके बाद ट्रेन ने बालासोर के बहानागा बाजार स्टेशन को पार किया. ये वही जगह है जहां पर भीषण रेल हादसा हुआ था. गौरतलब है कि इस सोमवार को हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बालासोर के मरम्मत किए गए रेलवे ट्रैक पर से गुजरी थी. ट्रैक के मरम्मत का काम पूरा हो गया है. बालासोर दुर्घटना के बाद बहानागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सामान्य रूप से चल रही है.
#WATCH | Coromandel Express, one of the trains involved in a triple collision in Odisha's Balasore, reaches Balasore railway station pic.twitter.com/uLi2Lkw4FH
— ANI (@ANI) June 7, 2023
#WATCH | Coromandel Express, one of the trains involved in a triple collision in Odisha's Balasore, crosses the accident site at Bahanaga Bazar station in Balasore pic.twitter.com/Cgi3tgNCCV
— ANI (@ANI) June 7, 2023
सीबीआई कर रही है जांच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बालासोर ट्रेन हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI कर रही है. जांच के दूसरे दिन बालासोर ट्रेन हादसे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम दुर्घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल और बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन का फिर से दौरा किया था. दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, 'जांच जोरों पर है। सीबीआई और सीआरएस(रेलवे सुरक्षा आयुक्त) की टीम गहनता से अपनी-अपनी जांच कर रही है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बालासोर रेल एक्सीडेंट में 275 यात्रियों की मौत हो गई थी. एक हजार लोग घायल हो गए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा था,'531 लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, जिनमें सामान्य चोट वाले 303, गंभीर रूप से घायल होने वाले 109 और 119 मृतकों को मुआवजा दिया गया है। 15.6 करोड़ की राशि अभी तक दी जा चुकी है.'
10:18 PM IST