इस Metal Stock में मिलेगा सॉलिड रिटर्न, ₹955 तक जाएगा भाव, 1 साल में मिला 150% रिटर्न
Stock to BUY: देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील मेकर ने स्टेनलेस स्टील कारोबार में ग्लोबल लीडरशिप हासिल करने के लिए ₹5400 करोड के निवेश की योजना बनाई है.
Stock to BUY: देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील मेकर जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) स्टेनलेस स्टील कारोबार में ग्लोबल लीडरशिप हासिल करने के लिए 5400 करोड रुपये के निवेश की योजना बनाई है. कंपनी मेल्टिंग और डाउनस्ट्रीम क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विस्तार और अधिग्रहण करेगी. ग्लोबल लीडरशिप हासिल करने के लिए कंपनी की योजना को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज ने जिंदल स्टेनलेस में 'BUY' की सलाह दी है. इसमें निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकता है.
Jindal Stainless: क्यों करें निवेश?
ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जिंदल स्टेनलेस ने हाल ही में ₹5400 करोड़ की पूंजीगत व्यय योजना की घोषणा की. इसके साथ, यह अपने डाउनस्ट्रीम एक्सपोजर को बढ़ाने के अलावा चीन के बाहर सबसे बड़ा स्टेनलेस स्टील उत्पादक बन गया है, जिसके परिणामस्वरूप संभावित रूप से बेहतर मार्जिन होगा.
ये भी पढ़ें- इस NBFC ने 315% डिविडेंड का किया ऐलान, Q4 में 9.5% गिरा मुनाफा, रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज ने कहा, कैपेक्स का लक्ष्य अपस्ट्रीम, डाउनस्ट्रीम और बुनियादी ढांचे की क्षमता में बढ़ोतरी करना है. इंडोनेशिया में 1.2mtpa स्टील क्षमता (49% इक्विटी हिस्सेदारी) का विस्तार किया है. जिसकी पेबैक अवधि 5-6 साल होगी और यह 2 साल में शुरू होगी. पूरा होने पर कोल्ड रोल्ड (सीआर) क्षमता कुल मिलाकर 65% हो सकती है. FY25E में पीक डेट 5,300 करोड़ रुपये होने की संभावना है.
Jindal Stainless Share Target Price
ब्रोकरेज हाउस ने कहा, इस प्रकार, हम FY27E से वैल्यूम और इनकम में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए अपने FY26E EPS को 20% बढ़ाकर 15x से 18x कर देते हैं. उसने टारगेट प्राइस 775 रुपये से बढ़ाकर 955 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 3 मई को शेयर 732.45 के स्तर पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 30% की तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: इस बैंक ने कमाया धुआंधार मुनाफा, रच दिया इतिहास, 215% डिविडेंड का किया ऐलान
Jindal Stainless Share Price History
यह मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में स्टॉक 5 फीसदी, 2 हफ्ते में 6 फीसदी और 3 महीने में 23 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक इस साल अब तक 28 फीसदी उछला है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक में 65 फीसदी और 2 साल में 307 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:20 PM IST