अपनी LIC पॉलिसी का ऐसे जान सकते हैं ऑनलाइन स्टेटस, नहीं आएगी कोई लागत
LIC policy status check: पॉलिसी स्टेटट में आम तौर पर जैसे पॉलिसी की स्थिति, पॉलिसी की परिपक्वता और पॉलिसी के बदले चुकाए जाने वाले प्रीमियम की जानकारी ली जाती है.
एलआईसी की पॉलिसी की जानकारी या स्टेटस आप राह चलते मोबाइल फोन से एसएमएस कर भी पा सकते हैं.
एलआईसी की पॉलिसी की जानकारी या स्टेटस आप राह चलते मोबाइल फोन से एसएमएस कर भी पा सकते हैं.
LIC policy status check: आज के समय में अधिकांश लोगों के पास भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी (LIC) की जीवन बीमा पॉलिसी मौजूद है. अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी ली है तो आप अपने पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी और स्टेटस ऑनलाइन (LIC policy status check) जान सकते हैं. पॉलिसी स्टेटट में आम तौर पर जैसे पॉलिसी की स्थिति, कब पॉलिसी परिपक्व होगी और पॉलिसी के बदले चुकाए जाने वाले प्रीमियम की जानकारी ली जाती है. डिजिटल और इंटरनेट के जमाने में आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के माध्यम से भी स्टेटट जान सकते हैं. यानी आपको इसके लिए एलआईसी की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है.
ऑनलाइन स्टेटस चेक ऐसे करें (how to check status online)
अपनी पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. आप इसके लिए https://www.licindia.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट लिंक https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाएं.
यहां आप अपना नाम, पॉलिसी संख्या और जन्मतिथि डालें. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आप कभी भी अपना एलआईसी अकाउंट खोलकर स्टेटस जांच सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप सीधे फोन पर भी विशेष जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आप 022 6827 6827 पर फोन कर सकते हैं. आप इस नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर 9222492224 पर भी भेज सकते हैं. इसके लिए कोई लागत नहीं आती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसएमएस से पा सकते हैं जानकारी (how to check status through SMS)
एलआईसी की पॉलिसी की जानकारी या स्टेटस आप राह चलते मोबाइल फोन से एसएमएस कर भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 56677 पर एसएमएस करना होता है. अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. अगर पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए ASKLIC REVIVAL टाइप कर एसएमएस करें.
इसी तरह पॉलिसी बोनस की जानकारी चाहिए तो ASKLIC BONUS टाइप कर एसएमएस करें. अगर आपने अपनी पॉलिसी पर कोई लोन ले रखा है तो ASKLIC Loan टाइप कर एसएमएस भेजें. इसी प्रकार अगर आप अपनी एलआईसी पॉलिसी के नॉमिनी संबंधी जानकारी चाहते हैं तो ASKLIC NOM टाइप करें और 56677 नंबर पर एसएमएस भेज दें. ऐसा करने पर आपको एसएमएस अलर्ट के रूप में जानकारी आपके मोबाइल फोन पर मिल जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
08:23 AM IST