2018 में इन Tax Saving फंडों ने दिया शानदार रिटर्न, जानिए कौन-कौन से ELSS रहे फिसड्डी
यह जानना जरूरी है कि Tax Saving के लिए आपने जिन इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में निवेश किया था उनका परफॉरमेंस कैसा रहा.
2018 में इन टैक्स सेविंग फंडों ने निवेशकों को किया खुश (फोटो: pixabay.com)
2018 में इन टैक्स सेविंग फंडों ने निवेशकों को किया खुश (फोटो: pixabay.com)
साल 2018 अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि Tax Saving के लिए आपने जिन इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में निवेश किया था उनका परफॉरमेंस कैसा रहा. आपको कितने का मुनाफा हुआ या कितना घाटा हुआ. नि:संदेह, 2018 के दौरान भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आए. हालांकि, इसी उतार-चढ़ाव के दौरान कुछ फंडों ने बेहतर रिटर्न दिया और ज्यादातर के रिटर्न नकारात्मक रहे. आइए, एक नजर डालते हैं 2018 में ELSS के परफॉरमेंस पर.
सिर्फ दो Tax Saving फंडों ने दिया निवेशकों को फायदा
Axis Long Term Equity Fund डायरेक्ट प्लान ने 2018 में अबतक 7.25 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. वहीं, Invesco India Tax Plan फंड के डायरेक्ट प्लान ने 3.23 फीसदी का रिटर्न दिया है. ज्यादातर ELSS फंडों ने 2018 के दौरान नकारात्मक रिटर्न दिया है यानी निवेशकों को इस पर घाटा उठाना पड़ा है.
रिटर्न के मामले में ये ELSS फंड निकले फिसड्डी
2018 में अबतक Principal Tax Savings Fund ने -6.47 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं IDFC Tax Advantage (ELSS) फंड ने -6.05 फीसदी का रिटर्न दिया है. Tata India Tax Saving Fund ने भी इस अवधि में -5.73 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऊपर दिए गए तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किन ELSS फंडों में निवेश पर निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा है. (सभी डाटा ValueReasearch से लिए गए हैं.)
06:53 PM IST