SIP के साथ Tax सेविंग्स! 3 साल में ₹5000 मंथली निवेश से बना ₹2.6 लाख तक फंड, देखें टॉप 3 स्कीम्स का रिटर्न
SIP Tax Saving Mutual Funds: टैक्स प्लानिंग में जब भी टैक्स बचाने के लिए निवेश विकल्पों की बात करते हैं, तो उनमें ELSS सबसे कम लॉक-इन पीरियड वाला प्रोडक्ट है. ELSS में निवेश को 3 साल तक रिडीम नहीं कराया जा सकता है.
(Representational)
(Representational)
SIP Tax Saving Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) एक ऐसा ऑप्शन है, जिनमें बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग होती है. ELSS में निवेश के जरिए एक वित्त वर्ष में इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. टैक्स प्लानिंग में जब भी टैक्स बचाने के लिए निवेश विकल्पों की बात करते हैं, तो उनमें ELSS सबसे कम लॉक-इन पीरियड वाला प्रोडक्ट है. ELSS में निवेश को 3 साल तक रिडीम नहीं कराया जा सकता है. ELSS फंड्स के रिटर्न की बात करें, तो 3 स्कीम्स का SIP रिटर्न औसतन 24 फीसदी सालाना रहा है. इनमें 5000 मंथली निवेश से 3 साल में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का कॉपर्स बन गया.
Top 3 ELSS Funds
Quant Tax Plan
क्वांट टैक्स प्लान का बीते 3 साल में SIP रिटर्न 25.59 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 5,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 2.64 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund
बंधन टैक्स एडवांटेज (ELSS) फंड का बीते 3 साल में SIP रिटर्न 22.56 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 5,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 2.49 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
TRENDING NOW
HDFC Taxsaver Fund
HDFC टैक्ससेवर फंड का बीते 3 साल में SIP रिटर्न 21.01 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 5,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 2.44 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
(एनएवी: 15 जून 2023, सोर्स: AMFI)
ELSS फंड्स क्या हैं?
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (Equity-linked saving schemes- ELSS) एक डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड होते हैं. ज्यादातर निवेश हिस्सा इक्विटी में होता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश से इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत (Section 80C) 1.50 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं.
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में तीन साल का लॉक-इन पीरियड होता है. यह फंड डायवर्सिफाइड होने से इसमें जोखिम कम होता है. इसमें SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है. ELSS में मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं है. AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, मई 2023 में ELSS में करीब 505 करोड़ का आउटफ्लो देखने को मिला.
(डिस्क्लेमर: यहां टैक्ससेवर म्यूचुअल फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:01 PM IST