Sovereign Gold Bond: आज से खुला सस्ता सोना खरीदने का मौका, ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगी इतनी छूट
Sovereign Gold Bond: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज का ऐलान कर दिया है और ये सीरीज आज से खुल गई है.
Sovereign Gold Bond: अगर आप सोने में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं या फिर सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आज यानी 22 अगस्त से आपके लिए ये मौका खुल गया है. हालांकि ये सस्ता सोना आपको फिजिकल फॉर्म में नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको वर्चुअल सोने में निवेश करना होगा, जो ऑनलाइन पेमेंट और सब्सिक्रिप्शन के जरिए होगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज का ऐलान कर दिया है और ये सीरीज आज से खुल गई है और यहां निवेशक 26 अगस्त तक सोने में निवेश कर सकता है. इसके लिए आरबीआई की ओर से इश्यू प्राइस 5197 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है. ऐसे में 10 ग्राम खरीदने पर कीमत 51970 रुपए होगी.
500 रुपए की मिल सकती है छूट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि निवेशक अगर ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन और पेमेंट करता है तो 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर कोई निवेशक 10 ग्राम सोने के लिए निवेश करता है तो उसे प्रति ग्राम 50 रुपए यानी कि 500 रुपए की छूट मिलेगी.
बता दें कि ये बॉन्ड 8 साल के लिए वैलिड होगी और 5वें साल के बाद इसमें समय से पहले रिडेम्पशन किया जा सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए पेमेंट कैश, डिमांड ड्राफ्ट और फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. सिर्फ 20000 रुपए का पेमेंट ही कैश में किया जा सकता है.
कौन लगा सकता है पैसा
TRENDING NOW
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत कोई भी एक ग्राम सोने में निवेश कर सकता है. इसके अलावा किसी भी वित्त वर्ष में 4 किलो तक सोने में निवेश किया जा सकता है. HUF और ट्रस्टों के लिए ये लिमिट 20 किलो तय की गई है.
कहां से कर सकते हैं निवेश
वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे.
09:05 AM IST